Ekta Murder Case: फोरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट आने पर दाखिल होती एकता कांड में चार्जशीट...हत्यारोपी विमल ने ऑफिसर्स क्लब में दफनाया था शव

Ekta Murder Case: फोरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट आने पर दाखिल होती एकता कांड में चार्जशीट...हत्यारोपी विमल ने ऑफिसर्स क्लब में दफनाया था शव

कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या में पुलिस अब फोरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इस हत्याकांड में विवेचक ने जांच रिपोर्ट के लिए दोनों विभागों को रिमाइंडर भेज दिया गया। वहां से जल्द आने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं एकता के परिजन अभी भी काफी चीजों से असंटुष्ट हैं। वह लगातार हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं।  

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जिम ट्रेनर विमल सोनी के कस्टडी रिमांड के दौरान मुकदमे से संबंधित जितने साक्ष्य हासिल करने थे वह मिल चुकी हैं। हत्याकांड में करीब 22 सैंपल भेजे गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट जल्द देने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को रिमांडर भेजा गया।

रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में चार्जशीट लगाएगी। डीसीपी ने बताया कि आम तौर पर उनके पास 90 दिन का समय होता है, लेकिन इस मामले में कम समय में चार्जशीट दाखिल कर पुलिस मिसाल पेश करेगी। साथ ही इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक में चलवाने की पैरवी की जाएगी, जिससे हत्यारोपी विमल को जल्दी से जल्दी सजा मिल सके और परिजनों को न्याय मिले। 

एकता ने निभाई बखूबी जिम्मेदारियां, हर जरूरत का रखती थी ख्याल 

शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी मम्मी की वजह से उनकी जल्दी शादी हो गई थी। एकता ने शादी के बाद घर पहुंचकर इतनी अच्छी तरह से संभाला था कि जैसे कोई कमी न हो। बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार वालों की हर जरूरत का ख्याल रखती थी। 25 साल की उम्र थी एकता की जब उसने मेरी बहन की शादी अपनी जिम्मेदारी पर की थी।

रिश्तेदार बोले क्या तुम अभी भी उसे रख लोगे ? 

राहुल गुप्ता ने बताया कि बहुत से रिश्तेदार उसके अपहरण होने पर कहते थे कि क्या तुम अब भी उसे साथ रख लोगे ? बताया कि वह सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए एकता को अपने साथ लाया था, लिहाजा अगर वो जिंदा मिलती तो वह उसे अपने साथ उतने ही प्यार से रखता जितना चार महीने पहले रखता था। राहुल ने कहा कि कई रिश्तेदार उसके विरोधी हो गए, लेकिन उसने अपना निर्णय नहीं बदला।

जिम ट्रेनर के सीडीआर में मिले कई महिलाओं के नंबर और चैट

कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसके बैग से तीन मोबाइल बरामद किए। पुलिस के अनुसार उसके तीनों मोबाइल बंद थे। पुलिस ने जब बरामद मोबाइल को चेक किया तो उसमें से दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक बंद था। सूत्रों ने बताया कि विमल के मोबाइल की कॉल डिटेल में कई महिलाओं से संपर्क उजागर हुए हैं। कुछ महिलाओं की चैट मिली है जिसमें दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। इसके अलावा फ्रूट में क्या खाना पसंद करेंगे ? इस तरह के मैसेज भी मिले हैं। जिसके उत्तर में विमल 'केले' का फोटो भी भेजता था।

ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बाेले- सीसामऊ सीट सपा हार चुकी, आज अपराध यूपी में बिल्कुल न्यूनतम स्तर पर