Barabanki News : 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव

महादेवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों की डीएम ने तय की जिम्मेदारी

Barabanki News : 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव

बाराबंकी, अमृत विचार : पौराणिक स्थल श्रीलोधेश्वर धाम में लगने वाले अगहनी मेले को महादेवा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार महादेवा महोत्सव का 29 नवंबर से शुरू होकर पांच दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को लोकसभागार में मेला कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने सात दिवसीय महोत्सव को भव्य रूप देने के साथ, मेले में सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की।

महादेवा महोत्सव समीक्षा बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ कार्यक्रम व कलाकारों का चयन समय पर कर लिया जाए। महादेवा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी विशेष मौका दिया जाए। इस वर्ष महादेवा महोत्सव को बीते वर्षों से भी अधिक भव्य व दिव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति समेत सभी तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन, शांति सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों सहित बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं को सम्बंधित अधिकारी समय पर सुनिश्चित करा लें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, एसडीएम रामनगर पवन कुमार, एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी और महादेवा मंदिर के महंत समेत मेला कमेटी के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।

महोत्सव बन जाता है कमाई का जरिया

उत्तर भारत के पवित्र पौराणिक महाभारत कालीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल पर होने वाले महादेवा महोत्सव को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करने के लिए एक तरफ जहां जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य लोग पूरी मेहनत करते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए यह आयोजन कमाई का जरिया भी बना हुआ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को आमंत्रित करने में तमाम लोग दलाल की भूमिका निभाते हैं और अच्छी खासी रकम भी ऐंठ लेते हैं। पिछली बार भी कई कलाकारों को किए गए भुगतान में लेनदेन को लेकर तू तू मैं मैं हुई थी। हालांकि महोत्सव के आयोजन में दलाली करने का यह मामला कोई नया नहीं है।

इससे पहले भी तमाम लोग दलाल की भूमिका निभाकर अपना उल्लू सीधा करते रहे हैं, लेकिन रामनगर में प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाअधिकारी रहे आईएएस अफसर शिव सहाय अवस्थी ने दलालों के इस काकस को तोड़ दिया था। उन्होंने सभी कलाकारों का मोबाइल नंबर लेकर स्वयं सब से बात की थी। इसके बाद पैसे तय करके उनको बुलाया था। उनके कार्यकाल में किसी दलाल की नहीं चली थी। सूत्रों के मुताबिक मेले में कलाकारों के चाय नाश्ता और भोजन पर भी लाखों रुपए का वारा न्यारा होता है। हालांकि लोग इस बार का महादेवा महोत्सव भी डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में बीते दिनों संपन्न हुए देवा महोत्सव की तरह भव्य और बिना किसी विवाद के होने की उम्मीद जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Ayodhya incident : मुंडन संस्कार कराने आ रहे 18 लोग हादसे में घायल

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला