बाराबंकी: कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, जांचा खाद व बीज का स्टॉक

बाराबंकी: कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, जांचा खाद व बीज का स्टॉक

बाराबंकी, अमृत विचार। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग के आलाधिकारी जिले भर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रहे हैं। कृषि विभाग की अलग अलग टीमों ने 71 दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान 56 बीज के नमूने भरकर जांच के लिये भेजे गए, वहीं तीन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करते हुए एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी क्रम में संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मंडल ने भी जिले के खाद गोदामों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने फुटकर विक्रेताओं को खाद वितरित कराए जाने का निर्देश दिये।

71 की जांच, तीन लाइसेंस निलंबित
तहसील नवाबगंज और हैदरगढ़ में जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने 18 दुकानों की जांच की और 22 नूमूने भ्ररकर जांच को भेजे। सिरौलीगौसपुर उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सौरभ कुमार ने आठ दुकानों की जांच कर दो नमूने लैब जांच के लिए लिए भेजे गए। तहसील रामसनेहीघाट में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. विनोद कुमार यादव ने 16 दुकानों की जांच कर 15 नमूने भरें। वहीं तहसील फतेहपुर में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विजय कुमार ने 15 दुकानों की जांच की और बीज के सात नमूने भरे। जिसमें तीन दुकानें वर्मा कृषि सेवा केंद्र खिंझना, वर्मा कृषि सेवा केंद्र बड्डूपुर, किसान खाद भंडार बाबागंज बंद पाए जाने पर तीनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।

अंजनी बीज भंडार रीवांसीवा के संचालक द्वारा को अभिलेख न दिखा पाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रामनगर में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक दीक्षा मिश्रा ने 14 दुकानों की जांच की और 10 बीज के नमूने भरकर जांच को भेजे।

संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मंडल एके मिश्रा ने जिला कृषि अधिकारी राजित राम के साथ शहर स्थित मेसर्स महादेव प्रसाद एण्ड सन्स, मेसर्स श्याम एजेन्सी व मेसर्स माता प्रसाद भूरामल एंड सन्स फतेहपुर के खाद गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एनपीके, टीएसपी, एमओपी व अमोनियम सल्फेट का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में मिला। अभिलेखों से स्टाक का मिलान भी सही मिला। उन्होंने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये कि खाद का वितरण फुटकर विक्रेताओं के पास कराते रहें।

इसके बाद संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मंडल एके मिश्रा ने चंदौली में स्थित मेसर्स माता पिता खाद भण्डार का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विक्रेता को बिक्री रजिस्टर में किसानों का मोबाइल नंबर दर्ज करने व खाद की बिक्री पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने देवा रोड स्थित मेसर्स रिलायन्स बायो इंडस्ट्रीज फरमेन्टेड आर्गेनिक मैन्योर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: नहीं हो सकी तालाब की सफाई, कैंप लगाकर 80 ग्रामीणों का हुआ इलाज, गांव में हहाकर

ताजा समाचार

Kannauj: गंगा सागर के लिए रवाना हुई महिला बीएसएफ जवानों की टोली, महादेवी घाट पर अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बांटी इत्र की खुशबू
Prayagraj News : बीजेपी विधायक की कार से 50 हजार रुपये ले भागा ड्राइवर
Kannauj: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला
बूथ चुनाव :  56 शक्ति केंद्रों के चुनाव अधिकारी नियुक्त, इलेक्शन में बूथ समिति के साथ नियुक्त होंगे पन्ना प्रमुख
बाराबंकी में कम निकलेगा काला सोना, 1500 उत्पादकों के लाइसेंस हुए निरस्त...सांसद कर रहे मानक बदलने की सिफारिश
लखीमपुर खीरी: पिंजड़े से निकलते ही दुधवा जंगल में आंखों से ओझल हुआ तेंदुआ