Hamirpur में दिनदहाड़े लूट: बैंक मित्र की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने लूटे 1.80 लाख रुपये, हुए फरार, पुलिस बोली- जल्द करेंगे गिरफ्तार

Hamirpur में दिनदहाड़े लूट: बैंक मित्र की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने लूटे 1.80 लाख रुपये, हुए फरार, पुलिस बोली- जल्द करेंगे गिरफ्तार

मौदहा (हमीरपुर), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव में पिछले 14 वर्षों से इंडियन बैंक से संबंधित मिनी बैंक चलाने वाले बैंक मित्र को कस्बे के कांशीराम कॉलोनी छिमौली मार्ग नाले निकट सोमवार को दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने तमंचा लगाकर आंखों में मिर्ची झोंक लूट लिया। लुटेरे बाइक से आए और एक लाख 80 हजार रुपये से भरा बैग लूट कर कस्बे की ओर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में खासा रोष है। 
 
छिमौली गांव में लंबे समय से इंडियन बैंक से आचार्य जी के नाम से मशहूर रमेशचंद्र निषाद मिनी बैंक का संचालन करते हैं। वह गांव में एक विद्यालय भी चलाते हैं। मिनी बैंक के माध्यम से लोगों की जरूरत को रुपये के लेनदेन से पूरा करते रहते हैं। 

पीड़ित रमेश चंद्र ने बताया कि सोमवार को शाम करीब चार बजे वह अपनी मिनी बैंक में रुपयों की जरूरत पर कस्बे की इंडियन बैंक शाखा से एक लाख 80 हजार रुपये निकाल कर बैग में रख अपनी निजी बाइक से छिमौली गांव की ओर चले। जैसे ही कांशीराम कालोनी के नाले के रपटे के पास पहुंचे। 

तभी बाइक सवार तीन युवक तमंचा लेकर उसे धमकाकर बाइक रुकवा ली। उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर एक लाख 80 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले। जाते-जाते धमकी भी दे गए कि यदि वह चिल्लाए तो जान से मार देंगे। 

इस संबंध में कोतवाल रामाश्रय सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस पार्टियां बनाकर कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Unnao: चोरों ने रातभर मचाई धमाचौकड़ी, नकदी व जेवर समेत लाखों का माल किया पार, लोगों में फैली दहशत