Jhansi में कोबरा के डसने से सपेरे की मौत: सांप से खेल रहा था, बोला- अगर डर लगता, तो मैं सांप को पकड़ता ही क्यों...
On
झांसी, अमृत विचार। झांसी में सांप के डसने से सपेरे की मौत हो गई। वह ग्रामीणों से सूचना पाकर गांव में सांप पकड़ने गया था। सांप को पकड़कर घर लाने पर उसे जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
शहपुरा के लक्ष्मणपुरवा में रहने वाला संतोष उम्र 35 वर्ष सांपों को पकड़ने का काम करता था। उसने गांव जाकर एक कोबरा सांप को पकड़ा और उसे घर ले आया। इसके बाद घर आकर उससे खेलने लगा। लोगों के मना करने पर वह कहने लगा कि अगर डर लगता, तो मैं सांप को पकड़ता ही क्यों? खेलने के दौरान सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।