बाराबंकी: 2.30 करोड़ से बनेगा नगर पंचायत कार्यालय भवन और पुस्तकालय

चिल्ड्रेन पार्क व ओपेन जिम का भी होगा निर्माण 

बाराबंकी: 2.30 करोड़ से बनेगा नगर पंचायत कार्यालय भवन और पुस्तकालय

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बे में नगर पंचायत कार्याल भवन, पुस्तकालय निर्माण होने के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण होने का प्रस्ताव नगर पंचायत द्वारा भेजा गया है। यह निर्माण करीब 2 करोड़ 30 लाख की लागत से किया जाना है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। 

फतेहपुर नगर पंचायत में वार्ड नालापार उत्तरी में गाटा संख्या 451, जो नवीन परती सरकारी अभिलेखो में दर्ज है। उक्त भूमि को नगर पंचायत नवीन कार्यालय भवन निर्माण कराने के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरयोदय योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इसी तरह मोहल्ला काजीपुर वार्ड एक में पुरानी तहसील परिसर में बच्चों के खेल कूद के लिए चिल्ड्रेन पार्क व ओपेन जिम का निर्माण भी करीब 29 लाख की लागत से किया जायेगा। जिसमें बच्चो के लिए कई प्रकार के झूले, रैंप, खेल कूद के लिए बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया जायेगा। 

वहीं नगर पंचायत में पुस्तकालय का निर्माण इसी योजना के तहत किया जाना है, जो 39 लाख की लागत से होगा। इस संबंध में एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कस्बे को विकसित करने के लिए कई कार्य प्रस्तावित हैं। जिसमें बच्चो के लिए चिल्ड्रेन पार्क व नगर पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण के साथ पुस्तकालय की कार्ययोजना बनाकर डीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही जल्द की कार्यों को शुरू कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का SDM और CO ने लिया जायजा, दुकानदारों को दिये ये निर्देश

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग