Kannauj: दीपावली पर बिजली व्यवस्था सुधारने को लगाई जेई की ड्यूटी; बिजली संकट होने पर इन नंबरों पर करें फोन...

Kannauj: दीपावली पर बिजली व्यवस्था सुधारने को लगाई जेई की ड्यूटी; बिजली संकट होने पर इन नंबरों पर करें फोन...

कन्नौज, अमृत विचार। दीपावली पर 24 घंटे जिले के उपभोक्ताओं की बिजली देने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था को वेहतर करने के लिये एक्सईएन विद्युत मगन सिंह ने उपकेंद्र वार अवर अभियंता की ड्यूटी लगाई है। 

एक्सईएन ने बताया कि जसपुरापुर व जसोदा पंप कैनाल उप केंद्रों से संबंधित बिजली व्यवस्था जेई रमेश मौर्य देखेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9415124146, 7067969654, बहादुरपुर उपकेंद्र पर जेई राजेश कुमार 941512 4145, 7007889088, तिर्वा उपकेंद्र बेहरिन पर जेई सन्त राम 9415124140, 9838640200, मतौली उपकेंद्र के जेई मोहित कुशवाहा 9415909704, 8279775415, इंदरगढ़ उपकेंद्र पर जेई सुधीर सिंह गौतम 9557471050, उपकेंद्र चौधरियापुर जेई दीपक कुमार कनौजिया मोबाइल नंबर 941512 4138,7905639353, उपकेंद्र मकरंदनगर व अकबरपुर सरायघाघ जेई समीर यादव 9415124142 व 9511442941, मानपुर जेई करन सिंह 9415124103, उपकेंद्र मोचीपुर (नेरा) जेई महावीर सिंह 9369025508, उपकेंद्र ठठिया व कढेरा पट्टी के जेई राकेश यादव 9415124152 व 7267075416 पर फोन कर बिजली खराबी को ठीक करायें। एक्सईएन ने बताया कि लाइनमैन व जेई को खास निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने उपकेंद्र पर ही मौजूद रहेंगे। कहीं से फाल्ट होने की जानकारी पर ठीक करायेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर में ठग ने इस तरह युवक का बना लिया न्यूड वीडियो...फिर ब्लैकमेल कर ठगे 68 हजार, जानिए पूरा मामला