कासगंज: मिट्टी की ढांग गिरने से हुई थी चार की मौत, कार्यदायी संस्था को देना होगा हर्जाना

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिलाने के लिए प्रशासन ने की संस्तुति

कासगंज: मिट्टी की ढांग गिरने से हुई थी चार की मौत, कार्यदायी संस्था को देना होगा हर्जाना

कासगंज, अमृत विचार। जिले में मिट्टी की ढांग गिरने से हुई चार मौतों के मामले में अब प्रशासन काफी संवेदनशील है। पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद की तैयारी की गई है। स्पष्ट किया गया है कि मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए शासन को संस्तुति कर दी गई है और कार्यदाई संस्था पर हर्जाना भी लगाया जा रहा है। तय किया जाएगा कि संस्था किस आधार पर और कितना हर्जाना किस नियम के अनुसार देगी।

मंगलवार को हुईं चार मौतों के मामले में गांव रामपुर और कातौर अभी शोक में डूबे हुए हैं। शासन- प्रशासन का भी संवेदनशील है। डीएम मेधा रूपम ने एडीएम राकेश कुमार पटेल, सदर एसडीएम कोमल पवार को नियमानुसार हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट हुआ है कि प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए संस्तुति कर दी है। कार्यदायी संस्था ग्रिल पर हर्जाना भी लगाया गया है। संस्था के ठेकेदार को बुलाकर कहा गया है कि नियमानुसार यह पता करिए की कितनी अधिक से अधिक आर्थिक सहायता संस्था की ओर से की जा सकती है, अन्यथा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अग्रिम कार्रवाई कर दी जाएगी। एसडीएम सदर कोमल पवार ने बताया कि हमारी ओर से पूरा प्रयास है कि पीड़ितों के परिजनों को मदद मिल सके। कार्यदायी संस्था और एनएचएआई के अधिकारियों से उच्च अधिकारियों ने वार्ता की है। आर्थिक सहायता के लिए शासन को भी संस्तुति की गई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सड़क किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला