मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

सिविलि लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसे ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

पीड़िता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी बीए की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। सिविल लाइंस पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात अरुण कुमार निवासी महलकपुर निजामपुर से हुई। कुछ दिन बाद उसका घर आना-जाना हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। काफी बार शादी को कहने पर वह टाल मटोल करता रहा और झूठे वादे किए। शादी की बात पर वह भाई की शादी पहले होन का बहाना बनाता था। पीड़िता ने बताया कि लंबे समय तक अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ आरोपी ने रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। बीती 8 अक्टूबर को देर रात अरुण शादी का झांसा देकर उसे गांव से बाहर ले गया और एक बार फिर अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने अरुण से पूछा कि आखिर शादी कब करेंगे तो वह भड़क गया और शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि अरुण ने उसके साथ केवल टाइम पास करने की बात कही और दोबारा फोन करने से भी मना कर दिया। 

तेजाब डालने की दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि किसी को बताने पर उसने जान से मारने व चेहरे पर तेजाब डालने की बात बोलकर धमकाया। उसने जब घरवालों के पूरी कहानी बताई तो किसी ने यकीन नहीं किया। बीती चार नवंबर को चाकू की नोक पर घर के पीछे जाकर उसका रेप किया। घर वाले उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो घर वालों को आता देख मुझे जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : शिक्षक ने फ्लैट में घुसकर शिक्षिका व उसके पति पर किया जानलेवा हमला

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला