बहराइच: 5-5 लाख रुपये लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, मदरसा में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लोगों से लिया नकदी

अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान, प्रबंधक समेत चार पर दर्ज कराया केस

बहराइच: 5-5 लाख रुपये लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, मदरसा में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लोगों से लिया नकदी

बहराइच, अमृत विचार। जिले के गंगवल बाजार में संचालित मदरसा के अध्यक्ष ने वर्तमान व पूर्व प्रबंधक, ग्राम प्रधान समेत चार लोगों पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने, फर्जी तरीके से प्रबंधक पद पर नियुक्त होने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर विशेश्वरगंज थाने की पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के दंदवलिया राजापुर गिरंट निवासी शकील अहमद ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह विशेश्वरगंज स्थित मदरसा जामिया अहलेसुन्नत वजीरुल उलूम गंगवल बाजार के वर्तमान अध्यक्ष है। आरोप है कि मदरसा के वर्तमान प्रबंधक वसीम अहमद, पूर्व प्रबंधक इदरीश अली ने एजाज अहमद, जहीर, मकबूल, अब्दुस्सलाम, शकीला, जलील, इमरान समेत नौ लोगों से मदरसा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जिसमें इदरीश के हस्ताक्षर भी है। वर्ष 2018 में वसीम ने अपने पिता इदरीश का इस्तीफा दिलवा दिया था।

अयोध्या जाकर फर्जी तरीके से कमेटी के तीन सदस्य के हस्ताक्षर बनवाते हुए अपने आप का आवेदन कर स्वंय को मदरसा के प्रबंधक पद पर नियुक्त करा लिया। जिसमें अनदेखी की गई,संस्था की कोई भी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित नहीं की गई। इसी दौरान महाप्रबंधक फजैल अहमद की मौत हो गई। उक्त पद को भरने के लिए वसीक ने अपने भांजे शेखपुरवा देवीदासपुर निवासी जैनुल को अनुचित लाभ दिलाने के इरादे से अयोध्या मंडल में आवेदन किया है, जिसमें संस्था के कई सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है। फ जैल के कूटरचित मृत्युप्रमाण पत्र पर वर्तमान प्रधान गंगवल सबीना बेगम के हस्ताक्षर व मोहर मौजूद है। जबकि वे बहराइच के बड़ीहाट निवासी थे।

वसीम ने मदरसा के प्रधानाचार्य यासीन खान से एक लाख सात हजार रुपये ले लिए। बीते 26 जुलाई को वसीम अपने सहयोगी सगीर के साथ यासीन के कमरे पर जाकर जबरन तीन लाख रुपये नकद लेकर चले गए। मदरसे को कोई सरकारी अनुदान नहीं मिलता है। सभी खर्चे चंदे पर चलते है जिनकी रसीद भी मौजूद है। दस सितंबर को उन्होंने वसीक व सगीर से विरोध जताया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दो सौ बच्चों के मदरसे में पढऩे की बात बताई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों पर जालसाजी, रुपयों का गबन, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: CM योगी के निर्देश पर गांवों में हाईटेक अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार, शिफ्ट होंगी राशन की दुकानें

ताजा समाचार

Pushpa 2 : पटना के गांधी मैदान में लॉन्च होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन
Gonda News : खेत में किशोरी के साथ दरिंदगी, घर पहुचंने पर फंदा लगाकर दी जान
कृषि भारत मेले में जुटेंगे यूपी के एक लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू
सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन