रामपुर : नगर कीर्तन में बैंड की धुन पर युवाओं ने दिखाए करतब

 शहर के गुरुद्वारा कलगीधर साहब से निकला नगर कीर्तन

रामपुर : नगर कीर्तन में बैंड की धुन पर युवाओं ने दिखाए करतब

रामपुर, अमृत विचार। श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार को खालसा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा कलगीधर से निकले नगर कीर्तन में युवाओं ने  करतब दिखाए। स्कूली बच्चों ने पीटी की और महिलाओं ने  शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। नगर कीर्तन में नानकमत्ता गुरुद्वारे के बैग पाइपर बैंड और स्थानीय बैंड ने शबद-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। 
  
गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी व गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब खालसा की ओर से बुधवार शाम को करीब 4:15 बजे  नगर कीर्तन निकाला गया। विधायक आकाश सक्सेना ने झंडी दिखाकर नगर कीर्तन रवाना किया । नगर कीर्तन शाहबाद गेट, शौकत अली रोड, गन्ना सोसायटी ,थाना सिविल लाइंस, रेलवे स्टेशन,  श्री गुरु ग्रंथ साहिब द्वार से गुरुद्वारा रोड से होते हुए देर रात बीपी कालोनी स्थित गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा पहुंचा।  नगर कीर्तन में गुरुगंथ साहब से शुसोभित बस के आगे पंच प्यारे, ढोल ताशे, घोड़े, सोनी बैंड, गतका पार्टी, तलवारबाजी, श्री नानकमत्ता साहिब स्कूल का पाइपर बैंड, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मिलक की भांगड़ा टीम शामिल रही। व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल के बच्चे  स्केटिंग करते हुए चल रहे थे। गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह  का शब्दी जत्था, मस्ताना बैंड शब्दी जत्था, खालसा मोहल्ला बच्चों का शब्दी जत्था तारक अकादमी स्कूल की बच्चों की भांगड़ा टीम,पीटी टीम, गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामपुर की पीटी टीम और जत्था व प्रचारक ढोल सुखमनी सेवा समिति का कीर्तनी जत्था ने भाग लिया। इस दौरान जगह जगह गुरूगंथ साहब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। 

नगर कीर्तन में यह रहे शामिल 
 दर्शन सिंह खुराना, मीत प्रधान, गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह वाधवा, महेंद्र सिंह होरा, सुरेंद्र सिंह चावला, राधेश्याम अरोड़ा, गुरजीत सिंह माटा, हरमिंदर लाल अरोड़ा ,पपिंदर सिंह, हरीश अरोड़ा, विंद्रपाल सिंह खुराना, जसमीत सिंह, रविंद्र सिंह, तरनदीप सिंह ग्रोवर, गुरवचन सिंह, प्रेम अरोड़ा, धनवंत सिंह, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, गुरजीत सिंह आहूजा, राज सिंह, भूपेंदर सिंह प्रधान, तनप्रीत सिंह, महेंद्र सिंह, गुरेंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, निर्मल सिंह, मनमीत सिंह ओबेरॉय, अवतार सिंह, चरणजीत सिंह वाधवा,  प्रीतम सिंह , तपेंद्र सिंह, जगजीत सिंह आदि  मौजूद थे।