शाहजहांपुर: लापता छह साल के बालक का शव 40 घंटे बाद तालाब से बरामद 

गांव से दो सौ मीटर दूर है तालाब, कपड़े तालाब के किनारे पेड़ के नीचे मिले

शाहजहांपुर: लापता छह साल के बालक का शव 40 घंटे बाद तालाब से बरामद 

शाहजहांपुर, अमृत विचार।  समधाना गांव में छह वर्षीय मासूम बालक गांव में एक दावत खाने के लिए गया था और वह लापता हो गया था। उसका शव 40 घंटे बाद गांव के बाहर तालाब में उतराता हुआ मिला। उसके कपड़े तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे से बरामद हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से बालक का शव बाहर निकलवाया। फोरेसिंक टीम ने मौके पर जाकर जांच की। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जबकि कटरा थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। 


कटरा थाना क्षेत्र के गांव समधाना निवासी विजय गंगवार रुद्रपुर में प्राइवेट फर्म में काम करता है। उसका छह वर्ष पुत्र नमन गंगवार सोमवार को दिन में चार बजे गांव में ही एक कार्यक्रम की दावत खाना के लिए गया था। उसका पुत्र रात नौ बजे तक घर वापस नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार वालों ने गांव में तलाश किया और रिश्तेदारी में पता किया। लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर बेटे के लापता की सूचना पर विजय गंगवार रुद्रपुर से अपने घर आ गया है। वह मंगलवार की शाम पांच बजे कटरा थाना पर गया और पुलिस को बताया कि उसका बेटा नमन गंगवार सोमवार की शाम से लापता है। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने लापता नमन की सूचना जिले के सभी थानों को दे दी। सुधीर गंगवार अपने परिवार वालों के साथ बुधवार की सुबह आठ बजे गांव के बाहर भतीजे नमन की तलाश में गया।

उसने देखा कि भतीजे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। उसका शव नग्न अवस्था में था। उसके कपड़े तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे पड़े थे। उसका शरीर पानी पेट में जाने से फूल गया था। सूचना पर मृतक के पिता विजय तालाब के पास पहुंच गए। उन्होंने थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मासूम बालक को शव तालाब से बाहर निकलवाया। इधर पुलिस लाइन से फोरेंसिंक टीम पहुंची ओर नमूना लिया। मृतक के चाचा सुधीर ने भतीजे की हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि गांव में किसी से रंजिश नहीं है। 

चार भाइयों में तीसरे नंबर का था
विजय गंगवार रुद्रपुर में प्राइवेट फर्म में काम करते है और उसका परिवार गांव समधाना में रहता है। उसका छह साल बेटा नमन गांव में प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ता था। चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसकी मां का नाम सुमन है। गांव में एक कार्यक्रम की दावत चल रही थी, वह दावत खाने के लिए गया था। उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। 

थाने में दर्ज गुमशुदगी

प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने बताया कि वर्षीय बालक का शव गांव के बाहर तालाब से बरामद हुआ है। बालक की गुमशुदगी थाने पर दर्ज थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। 

ताजा समाचार

‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा
हल्द्वानी: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों के समर्थन में सामाजिक संगठनों का धरना, न्याय की मांग