बदायूं: शादी के घर में चोरों ने किया छह लाख के माल पर हाथ साफ

बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान

बदायूं: शादी के घर में चोरों ने किया छह लाख के माल पर हाथ साफ

उघैती, अमृत विचार। थाना उघैती क्षेत्र में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस भी खुलासा करने में नाकाम है। चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। गांव रायपुर कला में चोरों ने तीन भाइयों के घरों को निशाना बनाया। छह लाख के सोने-चांदी के जेवर और सामान चोरी करके ले गए। 

गांव रायपुर कला निवासी इकबाल, अकबर और अनवर पुत्र लढ़तू शाह हिमाचल और पंजाब में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। कुछ दिन मजदूरी करने के बाद कुछ दिन के लिए वह अपने गांव आ जाते हैं। कुछ दिन पहले इकबाल की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। जिसके चलते उन्होंने सोने-चांदी के जेवर खरीदकर घर पर रख लिए थे। वहीं अन्य दोनों भाइयों ने भी अपना पीतल के बर्तन और सामान इकबाल के घर पर रख दिए थे। तीनों भाई घर पर ताला डालकर मजदूरी करने चले गए थे। सोमवार को उनके तहेरे भाई सत्तार अली की बेटी की बारात आ रही थी। सत्तार ने तीनों भाइयों को बेटी की शादी की दावत भेजी थी। तीनों भाई रविवार सुबह गांव आ गए थे। तीनों भाइयों के घर के ताले टूटे पड़े थे। सामान बिखरा हुआ था। संदूक और घर का कीमती सामान गायब था। घर की महिलाएं चिल्लाने लगीं। घर के पास में लकड़ी की सीढ़ी लगी मिली। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इकबाल ने तहरीर देकर बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवर, तांबा व पीतल के बर्तन, अकबर के घर से एलईडी व सोने-चांदी की चीजें, अनवर के घर से चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। बताया कि तीनों भाइयों के घर से लगभग छह लाख की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : दो चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइनहाजिर, जाम लगाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला