रायबरेली: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की लैब में पहुंचा अजगर, मचा हड़कंप

रायबरेली: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की लैब में पहुंचा अजगर, मचा हड़कंप

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। नगर के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज परिसर की झाड़ियों में खतरनाक जंगली जीव रहते हैं, जिनसे बड़ा खतरा है। सोमवार को इन झाड़ियों से निकलकर एक विशाल अजगर रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला में पहुंच गया। जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया। 

नगर से जुड़े गवर्नमेंट पीजी कॉलेज परिसर में बहुत बड़ा मैदान झाड़ियों से भरा पड़ा है। कालेज की बाउंड्री टूटी होने के कारण कॉलेज परिसर में जंगली जीव जंतु भी आ जाते है। सोमवार को सुबह चौकीदार श्याम लाल टहलते हुए रसायन विज्ञान प्रयोगशाला की ओर गया तो उसने देखा कि प्रयोगशाला के अंदर एक मेज के नीचे विशाल अजगर बैठा है।

उसने तत्काल मामले की सूचना कालेज प्रशासन को दी। कॉलेज के जिम्मेदारों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इससे पहले कि वन कर्मचारी कालेज पहुंचते अजगर वहां से निकलकर झाड़ी की ओर चला गया। इस घटना से कालेज स्टाफ और विद्यार्थी सभी भयभीत है।

यह भी पढ़ें:-J-K: किश्तवाड़ में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी