Lucknow News : दीपावली में घर से लेकर गोदाम और कूड़े के ढेर में 13 जगहों पर लगी आग
अमृत विचार, लखनऊ : राजधानी में दीपावली में घर से लेकर गोदाम और कूड़े के ढेर में 13 जगहों पर अग्निकांड हुआ है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने समय रहते फैलती आग पर काबू पा लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रथम दृष्टया में विभिन्न स्थानों पर अग्निकांड शार्ट सर्किट व पटाखे की चिंगारी से हुआ है। इन अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के मुताबिक, शहर के फायर स्टेशन में आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तत्पर्यता के साथ फैलती आग पर काबू पाया है। बताया कि बाजारखाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐशबाग पुल से पहले शनिदेव मंदिर के नजदीकी लकड़ी गोदाम में गुरुवार रात करीब सवा एक बजे अचानक से आग लग गई थी। लपट और धुंए का गुब्बार देख स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया था। सूचना मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई थी। घंटे भर बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा चौक कोतवाली अंतर्गत काली जी मार्ग पीरा बुखारा में सॉस बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के इनक्लेव अपार्टमेंट में अग्निकांड हुआ। बताया कि अपार्टमेंट में रहने भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में आग लग गई थी। जानकारी मिलते ही चौक फायर स्टेशन से घटनास्थल पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
वहीं, नाका थानाक्षेत्र के राजेंद्रनगर में सैनट्री गोदाम में देर रात आग लग गई। अग्निकांड की सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया में समाने आया कि आतिशबाजी के लिए छोड़े गए रॉकेट से निकली चिंगारी ने भयावह रुप धारण कर लिया था। आशियाना थाना अंतर्गत प्रियम प्लाजा के पहले तल पर बनी दो दुकानों में भयावह आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकानों में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक उपकरण धूं-धूं कर जलने लगे। जानकारी मिलते ही आलमबाग, पीजीआई व सरोजनीनगर से कुल पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई। चिनहट के सिंह एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना गोमतीनगर फायर स्टेशन को मिली। इसके बाद फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुटी गई। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि आग फैक्ट्री के सर्वेट क्वाटर में लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। उधर, आलमबाग कोतवाली अंतर्गत गुरुवार देर रात कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। सरोजनीनगर और आलमबाग फायर स्टेशन से कुल 4 दमकल की गाड़ियों ने अग्निकांड पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : बाइक लेकर गड्ढे में गिरा युवक, आंख में घुसी सरिया KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती