लखीमपुर खीरी: लापता बच्चे की गला रेतकर हत्या, चौथे दिन शव बरामद
गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव टेकीकुंडा निवासी दस वर्षीय रोहित का शव चौथे दिन गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया। किसी धारदार हथियार से उसके गले पर रेते जाने के निशान हैं। इससे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव टेकीकुंडा निवासी मुन्नूलाल का पुत्र रोहित कुमार (10) 6 नवंबर को घर के बाहर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को उसकी चप्पल एक गन्ने के खेत में मिली थीं। पास में ही खून के धब्बे थे। इससे परिवार वालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद चप्पलों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी थी। शनिवार दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने रोहित का शव बच्चा लाल वर्मा के गन्ना के खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे के गले को धारदार हथियार से कटा देख परिजनों के साथ ग्रामीण दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर सीओ प्रीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक खमरिया विवेक उपाध्याय, ईसानगर एसओ देवेंद्र कुमार गंगवार को भी मौके पर बुला लिया गया। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझा कर किसी तरह से शांत कराया। तब परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। मृतक की मां मंजो देवी ने तेजनपुरवा गांव निवासी इलियास पुत्र इरसाद, इरसाद पुत्र इमाम अली, व झबुलिया,व नूरजहां पुत्री इरशाद के विरूद्ध हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज है। एफआईआर में धारा तरमीम कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा...दर्दनाक मौत