लखीमपुर खीरी: गुड मॉर्निंग अभियान की खुली पोल, छात्रा का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर में चोर उचक्कों ने अपनी गतिविधियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। शनिवार सुबह सात बजे कोचिंग जा रही एक छात्रा का बाइक सवार उचक्के मोबाइल झपट कर भाग निकले। तहरीर पुलिस को दी गई है। इस घटना से पुलिस के गुड मॉर्निंग अभियान की पोल खुल गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकागंज की बेनी प्रसाद कॉलोनी निवासी श्याम कुमार की बेटी प्रार्थना देवी शनिवार की सुबह सात बजे अलीगंज रोड पर कोचिंग के लिए जा रही थी। उसका कहना है कि जब वह बजाज एजेंसी और शिवम कांप्लेक्स के बीच पहुंची तो उसका मोबाइल बज उठा उसने मोबाइल बाहर निकाला और बात करनी चाही तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसके करीब जाकर झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। छात्रा का कहना है कि उसने मोबाइल छीनने का प्रयास किया, पर वह कामयाब नहीं हुई। बदमाश सिनेमा चौराहे की तरफ जाकर मोहल्ला नीचे भूड़ की गली की तरफ चले गए। छात्रा ने तहरीर पुलिस को दी है। लोगों का कहना है कि इन दिनों पुलिस गुड मॉर्निंग अभियान चला कर फोटो खिंचवाने से नहीं थक रही है, जबकि हकीकत में वास्तविक स्थिति कुछ और ही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महाकाल दर्शन को गया परिवार...अकेला घर पाकर चोरों ने लगाई सेंध