बहराइच में बड़ा खेल: पीएम आवास के रुपए दूसरे के खाते में किया ट्रांसफर, पंचायत सचिव समेत 25 पर के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज विकास खंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का रुपया दूसरे के खाते में भेज दिया गया। ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में गलत तरीके से 21 लोगों के खाते में पहुंच गया।
जांच में खुलासा होने पर खंड विकास अधिकारी कैसरगंज ने बृहस्पतिवार को कैसरगंज कोतवाली में तत्कालीन पंचायत सचिव, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार समेत 25 लोगों पर शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी, जालसाजी, लोकसेवक द्वारा न्यासभंग, बेईमानी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
जिले के कैसरगंज विकास खंड की खंड विकास अधिकारी अपर्णा ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। बीडीओ द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन में वित्तीय वर्ष 2023/24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 603 आवास स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से 21 लाभार्थियों का पैसा गलत खाते में चला गया।
तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव गुलाब सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार, लेखाकार बृजेंद्र कुमार सरकारी धन का धोखाधड़ी कर गलत तरीके से दूसरों के खातों में रुपये भेजने के उत्तरदायी है। वहीं सभी 21 लोग जो लाभार्थी न होने पर भी उन्होंने धनराशि गलत खाते में आहरित कर ली है। कुल 25 लोगों पर कैसरगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: सैमसन के शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य