त्योहारों पर भीड़ के चलते कानपुर से इन शहरों को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें...यहां जानें टाइमिंग और डिटेल

त्योहारों पर भीड़ के चलते कानपुर से इन शहरों को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें...यहां जानें टाइमिंग और डिटेल

कानपुर, अमृत विचार। छठ पूजा एवं दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार, पटना, दानापुर समेत कई स्टेशनों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी शामिल है। 

उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कई गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक सोमवार को 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी। 

गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार को कानपुर के लिए 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02391 पटना से प्रत्येक शनिवार 16 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य चलेगी। गाड़ी संख्या 02392 प्रत्येक रविवार को 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी।

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 03255 प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 17 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 03256 प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 18 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।

दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट 03257 दानापुर से आनंद विहार के लिए प्रत्येक रविवार को 17 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगी। 03258 आनंद विहार से दानापुर के लिए प्रत्येक सोमवार को 18 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी।

आगरा छावनी-अहमदाबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 01919 आगरा छावनी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी।

भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल गाड़ी संख्या 03401 भागलपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 11.25 बजे, आनंद विहार सुबह 7 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03402 आनंद विहार टर्मिनल सुबह 10 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन सायं 5.20 बजे भागलपुर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कमिश्नरेट पुलिस को मिली फर्स्ट रैंक, आईजीआरएस शिकायतों के समाधान में अच्छा प्रदर्शन