कानपुर के शताब्दी नगर में गरजा बुलडोजर, 5 अवैध परिसर सील, कैम्ब्रिज चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक सड़क से हटाया अतिक्रमण
अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की हुई कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। केडीए ने शताब्दी नगर के कैम्ब्रिज चौराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक दोनों तरफ सड़कों पर किये गये कब्जें हटा दिये। फुटपाथ पर कब्जा किये अतिक्रमणकारियों हटाते हुये अधिकारियों ने चेतावनी भी दी। इसके बाद टीम ने पनकी रतनपुर, शताब्दी नगर में अवैध रूप से बन रहे मकानों को सील कर दिया। अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की।
प्रवर्तन जोन-2 के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अतुल राय और सीबी पाण्डेय ने सुरक्षा बल के साथ शताब्दी नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया। कैम्ब्रिज चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक दोनों तरफ सड़कों पर किये गये कब्जें व टट्टर-पट्टी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। साथ ही कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
इसके साथ टीम ने रतनपुर पार्ट-2, पनकी में छेदी लाल पाल की ओर से भूखण्ड संख्या-बी-26 में चोरी छिपे अवैध निर्माण कराते पाया। जिसपर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही भूखण्ड संख्या-ए-1/48 रतनपुर, भखण्ड संख्या-60 शताब्दी नगर फेस-1, भूखण्ड संख्या-ए-38 शताब्दी नगर फेस-4 और भूखण्ड संख्या-22 रतनपुर समेत 5 परिसरों को सील करते हुये पुलिस अभिरक्षा में दे दिया।
रवि प्रताप सिंहने कहा कि शताब्दी नगर, महावीर नगर, जवाहरपुरम क्षेत्र में भी ग्राम समाज, सीलिंग, अर्जित भूमि की जमीनों और केडीए की योजना के प्लाटों का सर्वे कार्य कराया जा रहा है। सर्वे के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।