उन्नाव में पीटने के बाद गला दबाकर की गई थी बच्चे की हत्या: कुकर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड
पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने फोरलेन किया था जाम
उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र से लापता बच्चे को बंधक बनाकर उसे कबाड़ का व्यवसाय करने वाले ने जमकर पीटा था। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर पास की झाड़ी में उसका शव फेंक दिया था। पोस्टमार्टम के दौरान कुकर्म की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई है।
इसका खुलासा दो डाक्टरों के पैनल से वीडियो ग्राफी के बीच हुए पोस्टमार्टम में हुआ। फिलहाल पुलिस पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पूरे मामले में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा लापरवाही करने से परिजनों में आक्रोश रहा। इसके चलते उन्होंने उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन पर जाम किया था। जिसे खुलवाने में अफसरों के पसीने छूट गए थे।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा गांव के एक गरीब परिवार का 9 वर्षीय बच्चा अपनी बड़ी बहन व छोटे भाई के साथ बीती शनिवार तीन बजे घर से निकला था। सड़क पर पड़ा कबाड़ बीनकर वह पास के निर्भय सिंह की कबाड़ की दुकान में बेचने पहुंचे। जहां बच्चे को शराब की खाली बोतल चोरी करने के आरोप में निर्भय, उसके भाई अभय व मनीष सिंह व उनके दो कर्मियों राजेश व राजा ने बैठा लिया।
वहीं, दो बच्चे घर लौटे और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे तलाश करने पहुंचे लेकिन बच्चा वहां नहीं मिला। चौकी पुलिस ने उसे 24 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के नियम का हवाला देकर लौटा दिया। परिजन बच्चे को ढूंढते रहे। चर्चा रही कि चौकी पुलिस के साथ आरोपी भी बच्चे की तलाश करते रहे। मामला बढ़ने पर एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्चे दिखे।
जिसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम कबाड़ की दुकान के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद किया। गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमित श्रीवास्तव व डॉ. विवेक गुप्ता ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमें गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। वहीं उसके सिर में दो चोटें भी मिली हैं।
हालांकि कई दिन पुराना होने से शव काफी सड़ गया था। कुकर्म की आशंका के चलते ऐहतिहातन स्लाइड बनाई गई है। सदर कोतवाल ने बताया कि राजा, राजेश पटेल व निर्भय सिंह को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज हुआ था। उसमें हत्या की धारा बढ़ाकर दो को पकड़ लिया गया है।
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में पुलिस व गोतस्कर के बीच मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार