Auraiya: चोरों ने शिक्षक के सूने घर को बनाया निशाना, कीमती ज्वैलरी समेत पार किया 23 लाख का माल

Auraiya: चोरों ने शिक्षक के सूने घर को बनाया निशाना, कीमती ज्वैलरी समेत पार किया 23 लाख का माल

औरैया, अमृत विचार। बिधूना कस्बा के किशनी रोड़ पर नकेडी की पुलिया के पास रहने वाले एक शिक्षक के सूने घर में चोरी हो गयी। शिक्षक पति-पत्नी अपने पिता का इलाज कराने बाहर गये थे। बीती देर रात जब घर वापस आये तो कमरे में अलमारी का ताला टूटा मिला और उसमें रखी लगभग 20 लाख रुपए की ज्वैलरी व तीन लाख रुपए की नगदी गायब थी। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। 

जानकारी के अनुसार बिधूना के किशनी रोड़ पर नकेड़ी की पुलिया के पास शिक्षक विकास शर्मा व उनकी शिक्षिका पत्नी शीपू कुमारी रहतीं हैं। विकास कन्नौज जनपद के हसेरन में प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं, जबकि उनकी शीपू कुमारी रठगांव के मजरा बोझा में प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। 

शिक्षक के पिता राम किशोर शर्मा जो कि थाना बेला में होमगार्ड थे, को यूरिन प्रॉब्लम होने पर उनका ऑपरेशन होना था। जिस कारण उन्हें लेकर इलाज हेतु शिक्षक दंपति घर में ताला डालकर 19 नवम्बर की सुबह इलाज के लिए कानपुर गये थे। जहां पर ऑपरेशन के बाद वह गुरुवार की देर रात घर वापस आये। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला बंद था, जिसे खोलकर अंदर गये। 

जिसके बाद गाड़ी को खड़ा कर देखा तो मकान के अंदर जाने वाले गेट का ताला वहीं टूटा पड़ा था। अंदर गये तो देखा कि कमरे का ताला खुला था और दोनों अलमारियों के लॉक खुले होने के साथ उसमें रखे कपड़े चारों ओर बिखरे पड़े थे। साथ ही अलमारी में रखी उनकी लगभग 20 लाख रुपए की ज्वैलरी व पिता के इलाज के लिए विभिन्न फंडों से निकाली गयी व बैग में रखी 3 लाख रुपए की नगदी गायब थी। बताया कि ज्वैलरी की खाली डिब्बे वहीं पड़े थे। 

गायब ज्वैलरी में दो हार, बेंदी से चैन, कंगन, रिंग के अलावा पति की रिंग, एवं बच्चों की तीन चेन गायब थी। ज्वैलरी व गायब देख शिक्षक दंपति सदमे में आ गये। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली। जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर वहां से साक्ष्य संकलन किए। पुलिस ने कहा कि घटना का जल्द ही खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम

 

ताजा समाचार

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी
Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...
जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस
संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब