विदेश में रहकर Unnao में नौकरी कर रही थी शिक्षिका, तोड़ दिया छुट्टियों का रिकार्ड, जानकर अधिकारी रह गए दंग, पढ़ें पूरा मामला
उन्नाव, अमृत विचार। बिछिया विकासखंड के टीकरगढ़ी जूनियर विद्यालय के बाद अब नवाबगंज विकासखंड के दरियापुर प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका द्वारा विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। इसमें एक शिक्षिका हजारों की संख्या में छुट्टियां लेकर विदेश में रहती रही और विभाग के किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य द्वारा निरीक्षण के दौरान पूरा मामला खुलकर सामने आया तो विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया। अब इस पूरे मामले में विभागीय अफसरों की भी मिलीभगत की बात लोग अपनी चर्चाओं में कर रहे हैं।
बता दें कि शिकायत मिलने पर नवाबगंज विकासखंड के दरियापुर प्राथमिक विद्यालय की जांच करने पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य समिति श्याम त्रिपाठी को जब विद्यालय की एक शिक्षिका के बारे में पता चला तो वह खुद दंग रह गये। जांच की तो पता चला कि शिक्षिका विद्यालय न आकर विदेश में रह रही है।
उन्हें विद्यालय में 113 छात्र पंजीकृत मिले। वहीं, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो अवकाश पर और सहायक शिक्षिका सादमा जैदी मेडिकल लीव पर मिलीं। उनके अवकाश पर शिक्षक आनन्द सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार शिक्षक व दो शिक्षामित्र तैनात हैं।
विद्यालय की शिक्षिका सादमा जैदी की वर्ष-2010 में तैनाती हुई थी। वर्ष-2014 से अब तक वह 552 मेडिकल, 1725 असाधारण के अलावा अवैतनिक अवकाश भी ले चुकी हैं। जांच में पता चला कि उनके द्वारा 12 अक्टूबर-2023 से 31 जुलाई-2024 तक 294 और 4 सितंबर-2024 से 1 जुलाई-2025 तक 301 दिन का आसाधारण अवकाश भी बीएसए द्वारा स्वीकृत किया गया है।
शिक्षिका दो नवंबर-2020 से 26 अगस्त-2021 तक निलंबित भी रह चुकी है। सदस्य से प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि शिक्षिका के स्कूल न आने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। जिसे लेकर दो माह पूर्व उन्होंने बीईओ को उनके विरुद्ध शिकायती पत्र भी दिया था। ग्राम प्रधान गुड़ु ने बताया कि शिक्षिका के विरुद्ध दो बार बीएसए को शिकायतीपत्र दिया गया है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।
राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य ने इसके बाद पुरवा तहसील क्षेत्र के बीआरसी केंद्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय असोहा (कम्पोजिट) का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल कर शिक्षा के स्तर की जांच की। इसके बाद रसोई घर का निरीक्षण किया और रसोइयों से मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली।
रसोइयों ने बताया कि हर दिन मीनू के अनुसार मध्यान भोजन बच्चों को दिया जाता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय असोहा कम्पोजिट में छात्र उपस्थित, बच्चों के शैक्षिक स्तर व एमडीएम की व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनंत नारायणन दीक्षित, सहायक शिक्षिका रागिनी त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव, रितिका गुप्ता, मनजीत सिंह, अनुदेशक सुशील कुमार, शिक्षामित्र निशा देवी, सुरेश कुमार व सहचर संजय कुमार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
बोले राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य…
राज्य बाल संरक्षण आयोग समिति के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने कहा कि नवाबगंज की दरियापुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो वहां तैनात सहायक शिक्षिका सादमा सैदी के अनगिनत अवकाश पाए गए हैं। उसके विद्यालय न आने की जानकारी दी गई। बताया जाता रहा कि वे विदेश में हैं।
यह भी पढ़ें- Farrukhabad: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से टेंपो पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, बाइक सवार तीन लोग गंभीर, अस्पताल में भर्ती