रामपुर: जिला पंचायत सदस्य के बेटे का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम
बरेली में सड़क हादसे के बाद चली गई थी दो युवकों की जान
सैदनगर, अमृत विचार। जिला पंचायत सदस्य चौधरी देवेंद्र सिंह के बेटे का शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। शव को देखते ही परिवार के लोग बदहवास होकर गिर पड़े। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है।
जिला पंचायत सदस्य चौधरी देवेंद्र सिंह के 30 वर्षीय बेटे हिमांशु चौधरी की शादी 15 दिन बाद होना तय हुई थी। युवक पड़ोस के ही अपने दोस्त जागृत प्रताप के साथ बरेली अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बाइपास पर हादसा हुआ था। जिसके बाद दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया था। देर रात को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बेटे का शव देख मां बाप बदहवास होकर जमीन पर गिर गए। परिवार के अन्य लोगों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। पूरी रात घर के चारों ओर से चीख पुकार की आवाजें गूंजती रहीं। रात भर परिजन बेटे का शव देख उसे याद करके रोते रहे। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे सुखन सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम यात्रा में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल लोधी, किसान नेता हबीब अहमद, ब्लॉक प्रमुख मोहित सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आरिफ चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि राजपाल सैनी, सभापति महेंद्र सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह, प्रधान हाजी हारून ठेकेदार, राजीव चौधरी, युवा नेता अजय सैनी, आदि तमाम लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर: स्वार रोड पर अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा, मजदूर की मौत