Unnao: 'छठ मइया मैं आई तेरे द्वार, सुन ले अरजिया हमार...', पुत्र व पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य

Unnao: 'छठ मइया मैं आई तेरे द्वार, सुन ले अरजिया हमार...', पुत्र व पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य

उन्नाव, अमृत विचार। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने गुरुवार को डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व नगर में बड़े ही श्रृद्धा व परपंरागत तरीके से मनाया। शाम को बड़ी संख्या में गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसके साथ ही गोताखोर भी नावों में बैठ कर निगरानी बनाये रहे।

उन्नाव 51

बता दें जनपद में छठ पर्व को बडें ही सौहार्द के साथ मनाया गया। जहां पुरुष और स्त्री दोनों ने इस वर्ष को समान रूप से मनाया गया। जिसका जीता-जागता प्रमाण गंगा तट पर देखने को मिला, जहां पर लोगों ने गंगा में स्नान कर सूर्य देवता एवं उनकी बहन छठ देवी को जल अर्पित कर अपने को कृतार्थ किया। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व भाई दूज के तीसरे दिन से शुरू हो जाता है। 

उन्नाव 3 (1)

पहले दिन लोगों ने नहाये-खाये के रूप में तथा दूसरे दिन लोंहडा और खरना के रूप में तथा तीसरे दिन संध्ंया अर्ध्य अस्त होते सूर्य को अर्ध्य के रूप में लोगों ने छठ प्रसाद बनाकर तथा प्रसाद के रूप में ठेकुंआ चावल के लडडू तथा चढावा के रूप में लाया गया। सांचा और फल-फूल आदि प्रसाद में शामिल कर बॉस की टोकरी में अर्ध्य का सूप सजाया और व्रत के साथ पारिवारिक लोगों के साथ अस्त चल गामी सूर्य को अर्ध्य देने घाट पर पहुंचे और सामूहिक रूप से अर्ध्य दान सम्पन्न किया। 

उन्नाव 4

सूर्य को जल और दूध का अर्ध्य दिया और छठी मईया की प्रसाद भरे सूप से पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को बधाईया दी। वहीं तीसरे दिन शाम को छठव्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। व्रतियों के साथ आम लोग अर्घ्य देकर छठ मैया से आशीष मंगा। शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 36 घंटे के निर्जला व्रत में पुत्र एवं परिजनों के दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना की जाएगी। 

उन्नाव 6

वहीं पूजा के दौरान कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह बराबर नजर बनाये रहे। इस दौरान मैथिल समिति के अध्यक्ष सुनील झा, पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे, वीरेंद्र शुक्ला, मुकेश झा, विजय तिवारी, संदीप पांडे, कमलनाथ शास्त्री, विकास मिश्रा, विनय तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Unnao: पीएनसी की आड़ लेकर लैंडमार्क में पहुंच रही सैकड़ों डंपर अवैध खनन की मिट्टी, कार्रवाई शून्य, जिम्मेदारों ने कहा ये...

 

ताजा समाचार

संभल: एंटी करप्शन टीम का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur में सीसामऊ उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफीसर को लिखा पत्र; हर मशीन की वीडियो ग्राफी की उठाई मांग
Prayagraj News :महाकुंभ की तैयारियों से संतों में उत्साह, संतो ने कहा- सनातन धर्म को मिलेगी मजबूती 
प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर धाम में रूरल टूरिज्म का हब बनकर तैयार, आस्था और पर्यटन का नया केंद्र
Kanpur में किशोरी से गैंगरेप: शादी समारोह से लौटते समय किया अगवा, दरिंदे पूरी रात करते रहे हैवानियत, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, दो छात्र घायल