Kanpur: 10 माह की बच्ची के पेट में था 3.5 किलो का ट्यूमर...हैलट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला, बचाई बच्ची की जान

लिवर, आंत और तिल्ली से चिपकी हुई थी ट्यूमर की गांठ

Kanpur: 10 माह की बच्ची के पेट में था 3.5 किलो का ट्यूमर...हैलट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाला, बचाई बच्ची की जान

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में 10 माह की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर साढ़े 3 किलो का ट्यूमर निकाला, जो बच्ची की किडनी में था। वह लिवर, आंत व तिल्ली से चिपका हुआ था। डॉक्टरों ने अत्याधुनिक विधि से ऑपरेशन कर न सिर्फ बच्ची की जान बचाई, बल्कि उसके अंगों को भी सुरक्षित रखा। 

जूही लाल कॉलोनी निवासी शकीना की 10 माह की बेटी पेट में गांठ की समस्या से पीड़ित थी। कई जगह दिखाने के बाद परिजन 11 अक्टूबर को बेटी को लेकर हैलट पहुंचे और ओपीडी में वरिष्ठ बाल रोग सर्जन डॉ.आरके त्रिपाठी से परामर्श लिया। डॉक्टर ने बच्ची को अपनी यूनिट में भर्ती किया। डॉ.आरके त्रिपाठी ने बताया कि जांचों के बाद 14 अक्टूबर को अत्याधुनिक विधि से ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से साढ़े 3 किलो का ट्यूमर निकाला। 

रेडिकल नेफ्रोक्टमी विधि से ऑपरेशन करने पर बच्ची के किसी भी अंग को क्षति नहीं पहुंची और रक्तस्राव भी नहीं हुआ। ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ.नैंसी ठाकुर, डॉ.आयुष्या गुप्ता, डॉ.अविनाश चौधरी, डॉ.विवेक दुबे, डॉ.अभिषेक वर्मा, डॉ.पूजा अग्रवाल, डॉ.नेहा मिश्रा, डॉ.सुप्रीत व डॉ.उमेश रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...