लखीमपुर खीरी: खुल गए दुधवा के द्वार, घूम-घूमकर करें वन्य जीवों का दीदार

आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री व विधायक ने पूजन कर फीता काटकर किया शुभारंभ

लखीमपुर खीरी: खुल गए दुधवा के द्वार, घूम-घूमकर करें वन्य जीवों का दीदार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन सत्र का शुभारंभ बुधवार को हो गया। उसके द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ ही कई जिलों के सैलानी पहुंचे। अधिकतर लोगों ने पर्यटन वाहन और हाथियों की सवारी की।

नवीन पर्यटन सत्र का शुभारंभ आयुष एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र व विधायक रोमी साहनी ने पार्क परिसर में सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। दोपहर 12 बजे से पहले फीता काटकर पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया। उन्होंने सबसे पहले सैलानियों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाई और जंगल में रवाना किया। इससे पूर्व पार्क की गंगाकली हथिनी को अतिथियों और अधिकारियों ने केला व गुड़ आदि भी खिलाया। पहले दिन पलिया समेत आसपास क्षेत्र के पर्यटकों को ही पार्क का निःशुल्क भ्रमण कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में पर्यटक, स्कूली बच्चे और स्टाफ मौजूद रहा। स्कूली बच्चों ने कई जगहों पर सुंदर-सुंदर रंगोलियां भी सजाईं थीं। जिसकी सभी ने सराहना की। उद्घाटन के दौरान दुधवा के डीडी डॉ. रंगाराजू टी, डीएफओ बफर जोन सौरीष सहाय, दुधवा वार्डेन महावीर सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी व पार्क कर्मचारी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों के साथ ही पर्यटकों ने दुधवा पार्क के जंगल का भ्रमण किया। आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र एवं क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी का डीटीआर के उपनिदेशक डॉ रंगा राजू टी ने स्वागत किया। दुधवा की संक्षिप्त खूबियां बताईं। पहली बार दुधवा आए आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री साखू, सागौन आदि गगनचुंबी वृक्षों वाले जंगलों से घिरे दुधवा पर्यटन परिसर की रमणीयता देख काफी खुश दिखे। पूजन पंडित मोनू शास्त्री ने कराया।

299aab

पर्यटकों ने हथिनी गंगाकली का किया स्वागत
इस बार दुधवा के जंगल मुख्य द्वार पर हथिनी गंगाकली को सजाकर खड़ा किया गया था। जिसने पार्क में आने वाले पर्यटकों का सूंड़ उठाकर अभिवादन किया। पर्यटकों ने केला और गुड़ खिलाया। गंगाकली के महावत अनीस खान ने उसको पर्यटकों का स्वागत करने का तरीका बताया, जिसके बाद उसने सभी का अभिवादन किया।

299aabaa

फोटो प्रदर्शनी रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
दुधवा में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी। वन्यजीवों, पक्षियों आदि की कलाकृतियां थीं। दुधवा नेशनल पार्क के उद्घाटन पर आने वाले लोगों के लिए यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही। लोगों ने मोबाइल में सेल्फी ली और इनकी तस्वीरें भी अपने कैमरों में कैद की।

299aa

मंत्री ने की थारू उत्पादों व म्यूजियम की सराहना
मंत्री दयाशंकर मिश्र ने विधायक रोमी साहनी व अन्य अधिकारियों के साथ थारू उत्पादों का स्टॉल देखा। उन्होंने यहां बना म्यूजियम, इंटरप्रिटेशन सेंटर, ऑडिटोरियम आदिवासी स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए डलिया, हैट,  थारू ड्रेस, पर्स आदि के लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया। विधायक साहनी ने थारू महिला से जलकुंभी से तैयार किए गए दो हैट खरीद कर एक मंत्री जी को पहनाया व स्वयं दूसरा स्वयं पहना। महिला को इसकी कीमत भी प्रदान की। म्यूजियम व थारू उत्पादों की सराहना की। साथ ही उत्पादों को और ढंग से प्रसिद्ध करने के लिए उपाय निकालने की बात भी कही।

299aaba

दुधवा प्रदेश का श्रेष्ठ राष्ट्रीय पार्क: दयाशंकर
पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि पूरे विश्व में विख्यात दुधवा प्रदेश का श्रेष्ठ राष्ट्रीय पार्क है। देश-विदेश के हजारों पर्यटक हर वर्ष यहां आकर दुर्लभ वन्य जीव- जंतुओं, रंग-बिरंगे पक्षियों व यहां के सुंदर वन को देख गदगद होते हैं। सरकार का प्रयास है कि दुधवा में अधिक से अधिक पर्यटक आएं और इसकी खूबसूरती देखकर बाहर जाकर इसकी प्रशंसा करें। इसीलिए इस वर्ष भी पर्यटकों को घटी दर पर प्रवेश व भ्रमण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दुधवा आने वाले पर्यटक यहां से खुश होकर जाएं। सुहेली की सिल्ट -सफाई के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विधायक रोमी साहनी पूरी तौर पर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री से इसकी बात भी की है। शीघ्र ही इसके परिणाम सामने आएंगे। दुधवा को कम बजट आवंटन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि दुधवा के विकास और समुचित व्यवस्था में बजट आड़े नहीं आने दिया जाएगा। क्षेत्र वासियों को दुधवा से रोजगार मिल रहा है। यह अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन से टकरा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत