Cricket Tournament: बिहार में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, U-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Cricket Tournament, अमृत विचारः राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय क्रिकेट अंडर-14 (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर से 16 नवंबर तक सहरसा स्टेडियम एवं पटेल मैदान में किया जाएगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी 38 जिलों के 608 खिलाड़ियों के 76 दल प्रभारी एवं 16 तकनीकी पदाधिकारियों भाग लेंगे। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने इस प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के उद्देश्य से स्वागत समिति, आवासन समिति, मैदान समिति, भोजन समिति, परिवहन समिति, बंधन पत्र निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति, विधि व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार समिति, निबंधन एवं प्रमाण पत्र समिति का गठन कर दिया है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश भी दिया है।
10 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल 15 नवंबर को 8 बजे पूर्वाह्न एवं 12 बजे मध्याह्न होगा। सेमीफाइनल 16 नवंबर को 8 बजे पूर्वाह्न एवं फाइनल 16 नवंबर को को 12 बजे मध्याह्न आयोजित होगा। सभी मैच नॉकआउट पद्धति से आयोजित होंगे। क्वार्टर फाइनल/सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। शेष राउंड 1,2 एवं 3 के मैच 11 ओवर के होंगे। सभी जिला को अपने मैच के निर्धारित समय से 01 घंटा पहले मैदान में रिपोर्ट करना अनिवार्य/अपेक्षित होगा।
यह भी पढ़ेः रेयान के खेल से जीता स्पोर्ट्स कॉलेज, राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट