Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट हुआ महंगा, जानिए कितनी देनी होगी मोटी रकम
लखनऊ, अमृत विचारः जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेंडिंग फोटो शूट कराना अब महंगा हो गया है। अब यहां पर फोटोग्राफरों को सेटअप लगाने पर 17000 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी तक देना होगा। शूटिंग के दौरान पार्क में लोकेशन बदलने पर प्रति फोटो 300 रुपए देने होंगे। आपको बता दें कि अभी तक प्रति फोटो 300 रुपये शुल्क था।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति के बाद नई दरों को लागू कर दिया गया है। एलडीए के उद्यान अधिकारी की एसके भारती ने बताया कि पार्क की खूबसूरती और हरियाली की वजह से यहां प्रोफेशनल फोटोग्राफर प्री-वेडिंग शूट करने के लिए आते रहते हैं। इसी को देखते हुए शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। बता दें कि अभी तक लोग सिर्फ टिकट लेकर प्री-वेडिंग शूट करने के लिए आ जाते थे। अब प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी, लेकिन अब एक निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही शूटिंग की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ेः शारदा सिन्हा ने छठ गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध,‘उग हो सूरज देव’ गाने से मिली पहचान