बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिवाली के दिन की थी चाचा-भतीजे की हत्या

मेरठ/लखनऊ। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई मामलों में वांछित एक अपराधी शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य अनिल उर्फ ​​सोनू मटका (39) कई मामलों में वांछित था, जिसमें 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी के फर्श बाजार इलाके में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की हत्या का मामला भी शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने कहा, ‘‘ मुठभेड़ टीपी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संयुक्त अभियान संचालित किया।’’ अधिकारी ने बताया कि बागपत का रहने वाला यह बदमाश हाशिम बाबा गिरोह का जाना-माना साथी था और उसपर 50,000 रुपये का इनाम था। वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के कई मामलों में शामिल था।

यश ने बताया, ‘‘ मुठभेड़ के दौरान मटका गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मटका के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ मटका मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लग गई।’’ मटका की पहचान 31 अक्टूबर को दिल्ली में आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या में शूटर के रूप में की गई थी। दोनों फर्श बाजार में अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे तभी दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने खुलासा किया था कि मटका ही शूटर था।

अधिकारी ने बताया कि मटका तब से फरार था। वह दिल्ली के लाहौरी गेट में हुई डकैती के एक मामले में भी वांछित था और दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मटका सात अक्टूबर को करोल बाग में एक कार्यालय में हुई 1.5 करोड़ रुपये की डकैती में शामिल था।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: चार डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी ठंड...हो रही गलन

ताजा समाचार

Bareilly: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल
कानपुर में घर में अर्धनग्न युवती का मिला शव: परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका, परिजन रिश्तेदार के घर गए थे...
कानपुर में शिवपाल यादव ने 17 किलो का काटा केक, बाेले- 2027 के चुनाव में पूरी तैयारी, जनता ने सपा प्रत्याशी नसीम का समर्थन किया
हरदोई: प्रसूता की मौत पर बवाल, शव कोतवाली के सामने रख कर हुआ कई घंटे हंगामा
इंजीनियर खुदकुशी केस: मुकदमे वापस लेने के लिए तीन करोड़, बेटा देखने के लिए 30 लाख की थी मांग 
कानपुर में कल से लगेगा खरमास: एक माह नहीं बजेगी शहनाई, क्या करें, क्या न करें...