Barabanki News : लावारिश पड़े एटीएम बूथ, भगवान भरोसे सुरक्षा व्यवस्था

पीएनबी शाखा में चोरी की वारदात के बाद भी गंभीर नहीं बैंक और पुलिस प्रशासन

Barabanki News : लावारिश पड़े एटीएम बूथ, भगवान भरोसे सुरक्षा व्यवस्था

बाराबंकी, अमृत विचार : शहर में नोटों से भरे एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है। शहर के अधिकतर एटीएम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसे में एटीएम से रात में रुपये निकालने वालों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। पुलिस अधिकारियों के साथ बैंक अधिकारी भी इस पर गंभीर नहीं हैं। बता दें शहर के अधिकतर एटीएम निजी सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले हैं।

इनमें रुपये डालने व सुरक्षा का इंतजाम भी इन्हें ही करना होता है। जानकारों की मानें तो सुरक्षा को लेकर गार्ड रखने के खर्च से एजेंसी बचना चाहती है। वह गार्ड रखने के बजाए एटीएम का इंश्योरेंस करा लेती है। 31 अक्तूबर की रात शहर के छाया चाैराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जिस तरह लॉकर तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। उसके बाद चार दिनों तक बैंक शाखा यूं ही खुली पड़ी रही।

उसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। सोमवार की देर शाम अमृत विचार की टीम ने एटीएम की सुरक्षा का जायजा लिया तो कुछ बैंकों के एटीएम छोड़कर अधिकतर एटीएम मशीनों पर गार्ड की तैनाती देखने को नहीं मिली। पेश है संवाददाता रीतेश श्रीवास्तव व छायाकार सुभाष मिश्रा की एक पड़ताल।

सीन 1- बैंक ऑफ इंडिया व एसबीआई का एटीएम

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने वाले मार्ग पर अगल-बगल एसबीआई व बीओआई का एटीएम स्थापित है। यहां भी एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे मिली। एटीएम के आस पास ग्राहक तो नजर आए, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं दिखाई दिया। ऐसे में ग्राहकों के साथ एटीएम को भी खतरा रहता है।

सीन 2- स्टेट बैंक का एटीएम

शहर के बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम ग्राहकों की सुविधा के लिए लगाया गया है। जिस स्थान पर एटीएम लगा है, वहां प्रतिदिन सब्जी मंडी लगती है। बावजूद इसके एटीएम पर सुरक्षा कर्मी नहीं मिला।

सीन 3- बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम

लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर दीवानी कचहरी मुख्य गेट के ठीक सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम लगा होने के बाद भी कोई सुरक्षा कर्मी वहां तैनात नहीं मिला। आपपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं रहता। 

संबंधित आंकड़े
कुल बैंकों की संख्या--22
कुल शाखाएं-- 266
एटीएम की संख्या--159
शहर व कस्बे में कुल एटीएम--118
ग्रामीण अंचलों में एटीएम--41

लीड बैंक मैनेजर विवेक कुमार ने बताया कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड बैंक की तरफ से रखे जाते हैं। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त के दौरान पुलिस एटीएम पर नजर रखती है। बैंकर्स की बैठकों में सभी बैंक प्रबंधकों को इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। छुट्टियों के दिनों में लोकल स्टॉफ जाकर शाखा की स्थिति देखे, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। बैंकों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : असम के बंबू से बनी झोपड़ी में रात बिताएंगे विदेशी मेहमान