कानपुर में नहाय-खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू: घाट पूरी तरह नहीं तैयार...सांसद ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

कानपुर में नहाय-खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू: घाट पूरी तरह नहीं तैयार...सांसद ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। छठ पूजा का चार दिवसीय महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया। इस दिन घर की साफ- सफाई के साथ व्रत रखने वाली महिलाएं गंगा या नहर में डुबकी लगाएंगी और गंगा जल से भोजन बनाएंगी। भोजन में लौकी की सब्जी, दाल और चावल बनेगा। मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी का प्रयोग कर भोजन बनेगा। भोजन भी कांसा या मिट्टी के बर्तन में ही बनेगा। 

पंचमी तिथि पर बुधवार को पूरे दिन उपवास रखने के बाद महिलाएं शाम को गुड़ व अरवा चावल से बनी बखरी या लौकी की खिचड़ी का सेवन करेंगी। इसे ही खरना कहते हैं। संध्या काल में भोजन के उपरांत घरों छठ मइया का पूजन अर्चन होगा और फिर इसी के साथ शुरू हो जाएगा निर्जला व्रत। 

गुरुवार को षष्ठी तिथि पर व्रती महिलाएं घाटों पर जाकर जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी और छठ मइया का पूजन करेंगी। पनकी, अर्मापुर, सीटीआई, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर आदि जगहों पर नहर घाटों पर पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही गंगा के घाटों पर भी श्रद्धालु तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु प्रसाद का वितरण करेंगे।

नहाय खाय के साथ मंगलवार से छठ पूजा शुरू हो गया। सोमवार को नगर निगम अमला घाटों को चमकाने में जुटा रहा। घाटों को रंगोली से भी सजाने की तैयारी है। छठ पूजा स्थलों की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सांसद ने अधूरी तैयारियां देखकर नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तेजी से काम पूरे करने के निर्देश दिए। 

सांसद रमेश अवस्थी ने छठ पूजा स्थल अरमापुर नहर और आवास विकास कल्याणपुर नहर का नगर निगम व केस्को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मंगलवार तक सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। छठ पूजा कमेटी अरमापुर ने रोशनी की समस्या बताई, इस पर सांसद ने अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव से कहा कि मार्ग प्रकाश टीम लगाकर रोशनी की आवश्यकता तत्काल पूरी कराएं। 

कमेटी के महामंत्री ने बताया कि सोलर लाइटें लगी हैं, लेकिन जल नहीं रही हैं। इस पर सांसद ने नेडा अधिकारियों को फोन करके कहा कि सोलर लाइटें तत्काल ठीक कराएं, वर्ना जांच कराऊंगा। निरीक्षण में अनूप अवस्थी, ललित उपाध्याय, वीके श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, पार्षद आरती त्रिपाठी, सौरभ चौहान मौजूद रहे।

घाटों पर सुरक्षा के लिए सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने छठ पूजा घाटों की सफाई, घाटों पर पुलिस व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शक्ति श्रीवास्तव, प्रभात पाल, फैजूदीन, दीपक पांडे, वरुण श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, अमृतदास, अमित, रमाकांत, अरविंद बेली, राकेश, सिद्धार्थ, करण शामिल रहे।

सीटीआई नहर में गंदगी देख बिफरे मैथानी

छठ पूजा घाटों का हाल देखने पहुंचे विधायक सुरेंद्र मैथानी सीटीआई नहर पर गंदगी देखकर बिफर पड़े। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज सिंह और एई को तुरंत मौके पर बुलाया। छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाते हुए तत्काल कूड़ा हटाने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि रात में ही गाड़ियां लगाकर सारा कूड़ा हटवाएं और सफाई कराएं। विधायक ने बताया कि अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी है कि चाहे पूरी रात काम चले, लेकिन सुबह तक सभी घाट पूजा के लिए  तैयार हो जाने चाहिए। 

मैथानी के मुताबिक सेंटर पार्क शास्त्री नगर, प्रकाश विद्या मंदिर घाट, रविदासपुरम, अंबेडकर नगर, मायापुरम, नौरैया खेड़ा, पाल ढाबा, नहर कोठी, झांसी रेलवे लाइन, मिश्री लाल चौराहा, गोपाल नगर, अरमापुर, पनकी, सीटीआई, महावीर नगर घाट समेत सभी नवनिर्मित 22 घाटों का काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बीजेपी बोली- नसीम को इतना मंदिर से प्रेम है तो चमनगंज के मंदिरों में करें जलाभिषेक, यह चुनाव अब मौलाना और नसीम के बीच