बरेली: यात्रियाें को मिलेगी राहत, दिवाली और छठ पर 13 दिन चलेंगी अतिरिक्त बसें

प्रबंध निदेशक ने बरेली रीजन के सेवा प्रबंधक को भेजा पत्र

बरेली: यात्रियाें को मिलेगी राहत, दिवाली और छठ पर 13 दिन चलेंगी अतिरिक्त बसें

 बरेली, अमृत विचार ।  दिवाली, भैया दूज और छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें चलाने और फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी छोटे-बड़े रूटों पर 13 दिनों तक 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा, जिसमें 24 घंटे स्टाफ मौजूद रहेगा।


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बरेली के आरएम को भेजे पत्र में कहा है कि दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। गाजियाबाद, दिल्ली और पश्चिमी क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक लोड मिलता है। ऐसे में अधिक से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए। दिवाली और भैया दूज पर दिल्ली, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, आदि के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य नगरों में बसें चलाई जाएं। उन्होंने सभी बसों को प्रोत्साहन योजना अवधि में ऑन रोड रखने को कहा है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों के साथ ड्राइवरों और कंडक्टरों के अवकाश भी इस दौरान निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने समय से बसों की मरम्म्त कराने को कहा है ताकि त्योहार के दौरान दिक्कत न हो। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि दिवाली और अन्य त्योहारों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। त्योहार की अवधि में ड्राइवरों और कंडक्टरों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।