Barabanki News: मारपीट की घटनाओं में दस लोग घायल, एक रेफर
बाराबंकी, अमृत विचार। मामूली बातों को लेकर मारपीट की घटनाओं का सिलसिला जारी है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई कई घटनाओं में दस लोग घायल हुए, वहीं पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोजमपुर के रहने वाले रामशंकर पुत्र रामलखन ने पुलिस को बताया कि रविवार को दिनेश कुमार यादव निवासी ग्राम उरगदिया थाना कोतवाली नगर व दिलीप यादव पुत्र खुशीराम यादव निवासी चूडामनपुरवा थाना इन्दिरानगर लखनऊ जबरन उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाने आए थे।
विरोध करने पर उसे व पत्नी रचना वर्मा को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम झिलंगी की रहने वाली गुड्डा देवी पुत्री देवीदीन के अनुसार शनिवार की शाम वह अपने घर पर लेटी थी। उसी समय सोनू, मोनू, पिंकी पुत्री तोतेराम व इनकी मां मैना देवी पिता तोतेराम ने धारदार हथियार और लाठी डंडो से लैस होकर उसके घर में घुसकर परिजनों को मारना पीटना शुरु कर दिया।
शोर मचाने पर चचेरी बहन गोल्डी, मोहनी व चचेरा भाई नन्दू बीच बचाव करने मौके पर आए, तो इन लोगों की पिटाई से मोहनी व नन्दू मौके पर बेहोश होकर गिर गये। उसके पिता देवीदीन को भी पीटा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे, बहन व नन्दू को एम्बुलेंस बुलवाकर सरकारी चिकित्सा के लिये तत्काल सीएचसी घुंघटेर में भर्ती करवाया। नन्दू की आंख में गम्भीर चोट होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदिया की माया पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम उसके जेठ ओमप्रकाश, प्रेम प्रकाश व इनके परिवार से प्रमोद, शालू हिमांशू, लकी, रामपाल पुत्र अज्ञात ने खेत के विवाद को लेकर अभद्रता करने लगे उसने मना किया तो घर में घुसकर पिटाई शुरु कर दी। अन्य लोग बीच बराव के लिए पहुंचे पर हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण पति अशोक, बेटा सचिन व छोटी बेटी पायल को मारते मारते बेहोश कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम केवाड़ी निवासी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि रविवार की सुबह 11 बजे वह अपनी कार से सफेदाबाद डीजल लेने जा रहा था, रास्ते मे सेठ विस्मभर दास स्कूल के पास पहले से घात लगाकर बैठे चकहार निवासी मुनेश्वर ने अपने 5-6 साथियो के साथ उस पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसके गले में पड़ी सोने की चैन छीन ली, वहीं जेब मे पडे 30 हजार रुपये निकाल लिये।
यह भी पढ़ें:-By-elections: यूपी, केरल और पंजाब में टला उपचुनाव, जानिए अब किस दिन होगा मतदान