कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान साढ़े 11 लाख रुपये पकड़े: एफएसटी टीम को दी गई सूचना, दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा

कानपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान साढ़े 11 लाख रुपये पकड़े: एफएसटी टीम को दी गई सूचना, दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की रायपुरवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11 लाख 65 हजार 500 रुपये कैश पकड़ा। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने एफएसटी को सूचना दी। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

कानपुर सात लाख रुपये 111

उपचुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

एसीपी अनवरगंज अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि आगामी 20 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा को लेकर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सीसामऊ थाने की पुलिस चंद्रिका देवी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार तीन लोगों को पुलिस ने राेका। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

दो को दस्तावेज दिखाने पर छोड़ा, एक का कैश एफएसटी टीम को सौंपा

पुलिस तीनाें काे सीसामऊ थाने आई। जिसमें एक युवक के पास से चार लाख रुपये, दूसरे के पास से तीन लाख 55 हजार रुपये और तीसरे के पास से चार लाख दस हजार पांच सौ रुपये मिले। तीनों के पास से 11 लाख 65 हजार 500 रुपये बरामद हुए। पुलिस के पूछताछ करने पर दो ने दस्तावेज दिखा दिए। इस पर पुलिस की टीम ने उन्हें छोड़ दिया। जबकि तीसरा युवक के द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने चार लाख दस हजार पांच सौ रुपये एफएसटी टीम को बुलाकर सौंप दिया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में नई पार्किंग पॉलिसी में व्यवस्थित खड़े होंगे वाहन...अभी शहर में सिर्फ दो पार्किंग वैध, मानकों के तहत 43 जगह बनेंगी

ताजा समाचार

14 नवंबर का इतिहास : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मदिन 
सावधान: सोशल मीडिया पर रील देखकर कर खुद से न करें इलाज
कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य