कानपुर में नई पार्किंग पॉलिसी में व्यवस्थित खड़े होंगे वाहन...अभी शहर में सिर्फ दो पार्किंग वैध, मानकों के तहत 43 जगह बनेंगी

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति की गई गठित

कानपुर में नई पार्किंग पॉलिसी में व्यवस्थित खड़े होंगे वाहन...अभी शहर में सिर्फ दो पार्किंग वैध, मानकों के तहत 43 जगह बनेंगी

कानपुर, अमृत विचार। शहर में नई पार्किंग पॉलिसी के तहत वाहनों को मानकों के तहत पार्क करने की व्यवस्था विकसित होगी। शासन की ओर से गजट जारी करने के बाद नगर निगम ने नये सिरे से शहर में पार्किंग के लिये सर्वे शुरू कर दिया है।

शासन की ओर से नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंधन समिति गठित होते ही नगर निगम ने इसको लेकर सर्वे भी शुरू किया है। जोन अधिकारियों ने छह जोन में अभी तक 47 स्थल चयनित किये हैं। इनमें से अंतिम 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना है। नई पॉलिसी के तहत ही शुल्क वसूली भी होगी।

शहर में नगर निगम की दो पार्किंग नगर निगम और अटल घाट वाली ही वैध हैं। 17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा चल रहीं सभी पार्किंग हैं। अब नए सिरे से पार्किंग को नियमानुसार डेवलप कर उठाने का प्लान बनाया गया है। नियमों के तहत टायलेट, पानी की व्यवस्था, टिन शेड के साथ पार्किंग स्थलों को डेवलप किया जाएगा। 

इससे पहले नगर निगम अगस्त 2021 तक शहर में 44 पार्किंग स्थल को संचालित कर रहा था। नियम न पूरे किये जाने पर शासन के निर्देश पर मोतीझील और अटल घाट छोड़कर बाकी सभी पार्किंग स्थलों को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद 17 जगहों पर संचालित पार्किंगों पर पार्किंग संचालक स्टे ले आये। 

शासनदेश के तहत शुल्क की वसूली 

नई पार्किंग नीति में आबादी के अनुसार नगर निगम को रात्रि पार्किंग शुल्क वसूलने की छूट होगी। सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होने वाले वाहनों से अलग-अलग शुल्क वसूला जाएगा। निर्धारित पार्किंग स्थलों पर भी नियमानुसार शुल्क वसूली का प्रावधान किया गया है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार फुटपाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों से भी वसूली होगी।

इन पार्किंग स्थलों पर हो सकती है तैयारी

भार्गव नर्सिंग होम, नवीन मार्केट, कृष्णा टावर, नाला रोड, बिरहाना रोड चेस्ट क्लीनिक, डफरिन अस्पताल के पीछे, पीडब्ल्यूडी कार्यालय सिविल लाइंस, पीपीएम अस्पताल, मंदाकिनी होटल साकेत नगर, स्टेट बैंक नौबस्ता, मधुलोक नर्सिंग होम, वी मार्ट साकेत नगर, शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर, गौशाला चौराहा, रीयल चिल्ड्रेन हास्पिटल, स्पंदन हास्पिटल, वी मार्ट नौबस्ता, आइडीबीआई नौबस्ता, डा. संदीप मिश्रा क्लीनिक नौबस्ता, स्टेट बैंक वसंत विहार, म्युजिकल फाउंटेन पार्क, सोसाइटी मोटर्स, कालेज आफ मैनेजमेंट, लीलामणि हास्पिटल, मर्चेंट चैंबर, वोडाफोन कार्यालय सिविल लाइन, पदम टावर, एक्सेल हास्पिटल, आभा नर्सिंग होम, मधुराज नर्सिंग होम, आरके देवी हास्पिटल, रीजेंसी रीनल साइंस सेंटर, गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, चांदनी नर्सिंग होम, राजीव वाटिका, तुलसी उपवन, लाजपत भवन, आरएसपीएल लिमिटेड, लोहिया स्टार लिंगर, विशाल मेगा मार्ट।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मनमानी करने वाली आशाओं पर कसेगी लगाम: बिना यूनिफार्म अस्पतालों में प्रवेश होगा बंद

ताजा समाचार

Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपए मांगने पर चाकू से किया हमला
Manmohan Singh Death: जब अमेरिका से परमाणु समझौते पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दांव पर लगा दी सरकार
Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात