अयोध्या के चोरों को भाया बरेली, दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम

अयोध्या के चोरों को भाया बरेली, दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम

मीरगंज, अमृत विचार: अयोध्या से आकर दिन में रेकी कर रात में मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोरों को थाना मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, तमंचा और एक लोडर बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि 3 नवंबर की रात थाना मीरगंज पुलिस को हाईवे पर गश्त के दौरान रविवार सुबह नल नगरिया तिराहे के पास अंतरराज्यीय चोर गिरोह के होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गिरोह के चार लोगों को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अयोध्या के थाना तारुन क्षेत्र के मोहल्ला रामपुर भगन निवासी गोविंदा चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, अंकुर और नीरज निषाद निवासी अयोध्या के रूप में हुई है। गोविंदा और धर्मेंद्र भाई हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि जगह-जगह जाकर मोबाइल टॉवरों में लगी बैट्री चोरी करते थे। रविवार को भी वे लोग चोरी की तैयारी में थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंग को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किसान बहगुल नदी पर बना रहे कच्चा बांध, 165 गांवों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी