UP JOB: 800 से अधिक पदों पर होगी NHM में भर्ती, मिशन निदेशक ने जारी किया आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयुष चिकित्सकों की भर्ती होगी। यह भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से संविदा पर की जायेगी। 800 से अधिक पदों पर आयुष के चिकित्सकों की भर्ती होनी हैं। इसके लिए एनएचएम की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। मिशन निदेशक ने यह आदेश 28 नवंबर को जारी किया गया है।
मिशन निदेशक की तरफ से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि साक्षात्कार के आधार पर आयुष चिकित्सकों की संविदा पर भर्ती होनी है। इसके लिए विज्ञापन का प्रारूप भी एनएचएम की तरफ से जारी कर दिया गया है। जिसके आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जायेंगे। दिसम्बर माह में भर्ती प्रकिया पूरी होने की बात भी सामने आ रही है।
सीएचओ पद पर भी निकली है वैकेंसी, जानिये किस जिले में कितने पद हैं खाली
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के करीब 7401 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 17 नवंबर तक इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना आवश्यक है। पात्र उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।