Assembly by-elections : कुंदरकी विस सीट पर पुलिस सपा समर्थक मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही

Assembly by-elections : कुंदरकी विस सीट पर पुलिस सपा समर्थक मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही

अमृत विचार, लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए पुलिसकर्मी सपा समर्थक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने का दबाव बना रहे हैं।

सपा प्रदेश मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चार थानों के पुलिस कर्मी व पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों मतदाताओं, कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पक्ष में प्रचार व मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि आंबेडकरनगर जिले के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भी बिना कारण सपा समर्थकों के वाहन जब्त किए जा रहे है। पाल ने अपने ज्ञापन में मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी, थाना मैनाठेर, बिलारी आदि स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों का उल्लेख करते हुए उन्हें अन्‍यत्र तैनात करने की मांग की है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि भाजपा के पक्ष में मतदान व प्रचार से इनकार करने वालों को मतदान से दो दिन पहले कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र से बाहर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है और इसका पालन न करने वालों को फर्जी मुकदमे में फंसाने, जेल भेजने, मकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकियां दी जा रही हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि पुलिस की कार्य प्रणाली से मतदाताओं में भय का वातावरण बन गया है व चुनाव प्रभावित हो रहा है।

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में रहे उपचुनाव को पुलिस प्रशासन व पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए और अर्द्धसैनिक बल की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया जाए। प्रदेश में कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। 

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में 4 नवंबर को रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....