Bareilly: ज्यादा पकौड़ी बिकने पर हो गया बवाल, पिता-बेटों ने दुकानदार की पीट-पीटकर कर दी हत्या

Bareilly: ज्यादा पकौड़ी बिकने पर हो गया बवाल, पिता-बेटों ने दुकानदार की पीट-पीटकर कर दी हत्या

बरेली/कैंट,अमृत विचार: थाना कैंट क्षेत्र में गांव बारीनगला की बाजार में दुकान पर ज्यादा पकौड़ी बिकने के विवाद में पिता-पुत्रों ने पड़ोसी पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार  से हमला कर दिया। परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक फरार है।
गांव बारीनगला निवासी अरविंद ने बताया कि उनके पिता राजीव सक्सेना (35) एक साल पहले बुखारा-फरीदपुर मार्ग पर एक फैक्ट्री के सामने चाट-पकौड़ी की दुकान लगाते थे। 

एक साल पहले फैक्ट्री बंद होने की वजह से गांव में बुधवार और रविवार को लगने वाली बाजार में दुकान लगाने लगे। बाजार में गांव के ही मेवाराम और उनके दो बेटे सुनील और मुनील भी दुकान लगाते हैं। उनके पिता की दुकान पर अधिक ग्राहक आकर पकौड़ी खरीदने लगे और मेवाराम की दुकान पर ग्राहक कम हो गए। इससे तीनों पिता-पुत्र उनके पिता से रंजिश मानने लगे। तीनों ने कई बार उनके पिता से कहीं और दुकान लगाने को कहा। 

शनिवार शाम करीब 7:30 राजीव घर के बाहर खड़े थे, तभी मेवाराम, सुनील और मुनील हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया। परिजन राजीव को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। अरविंद ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम पंकज मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मेवाराम और सुनील को हिरासत में ले लिया, जबकि मुनील फरार हो गया। राजीव की मौत से उनकी पत्नी अनीता, बेटे अरविंद, कुलदीप, दीपक और बेटी स्वाति बेहाल हैं।

बारीनगला में दो पक्षों में पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें राजीव की चोट लगने से मौत हो गई। दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है- मानुष पारीक, एसपी सिटी