कासगंज: धारदार हथियारों से युवक की हत्या, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, परिजनों में आक्रोश

कासगंज: धारदार हथियारों से युवक की हत्या, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कासगंज, अमृत विचार। शहर में शुक्रवार की रात युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों में आक्रोश दिखाई दिया। मृतक चचेरे भाई ने सदर कोतवाली में तीन नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे की है। एफआईआर सोरों गेट के मुहल्ला जय जयराम अहीर पाड़ा निवासी दक्ष यादव पुत्र चरन सिंह यादव ने दर्ज कराई है। उन्होंने लिखाया है कि उनके ताऊ बनवारी सिंह का 24 वर्षीय बेटे रोहित की हत्या की गई है। एफआईआर के अनुसार दक्ष का कहना है कि वह और उनके ताऊ का बेटा एक साथ थे। शुक्रवार रात को आकाश माथुर, राजीव ठाकुर, अपर्ण उपाध्याय उन्हें मिले। दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि रोहित को कल का सूरज नहीं देखने देंगे। फिर रोहित और दक्ष अलग अलग अपने कार्य में व्यस्त हो गए। रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि रोहित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पता चला कि रोहित की मौत हो चुकी थी। उसके सिर में गंभीर चोटें थीं। आरोप है कि नामजदों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों की खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर, कासगंज लोकेश भाटी ने बताया एक युवक की मौत हुई है। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर के आधार पर तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे। उसके अनुसार कार्रवाई होगी। एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। 

आखिर कहां सोती रही सोरों गेट पुलिस
एफआईआर में स्पष्ट है कि धमकी मिलने के बाद सूचना सोरों गेट पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। सवाल उठ रहा है कि जब पहले से सूचना थी तो सोरों गेट पुलिस ने आखिर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

सड़क हादसे की रही चर्चा
इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाए रही। कुछ लोग यहां तक कि पुलिस भी पहले तो इस घटना को सड़क हादसा बताती रही। हालांकि बाद में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: किसने की भगवान की अमानत में खयानत, कैसे बदल गया सीएम का तोहफा ?