कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना, बोले- उनके डीएनए में लूट और अराजकता

कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना, बोले- उनके डीएनए में लूट और अराजकता

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ का उपचुनाव भाजपा हर कीमत पर जीतना चाहती है। दीपावली के तुरंत बाद यहां बड़े नेताओं की सभा और सम्मेलन होने शुरू हो गए हैं। शनिवार को शहर आये प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। अंध विद्यालय जवाहर नगर में आयोजित व बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में लूट और अराजकता है। सपा ने हमेशा से अपराधियों को संरक्षण दिया है।

भाजपा के नेताओं के अनुसार जल्द ही कई मंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री भी शहर आकर चुनाव प्रचार को धार दे सकते हैं। संगठन ने इसके लिये समय मांगा है। सीसामऊ सीट पर दो ब्राह्मण प्रत्याशी हैं। भाजपा ने जहां सुरेश अवस्थी को उतारा है, वहीं बसपा ने भी वीरेंद्र कुमार शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। 

ब्राह्मण वोट बैंक हासिल करने के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे हैं। वोट का बंटवारा न हो इसलिये प्रदेश सरकार हर मुमकिन तैयारियां कर रही है। सीसामऊ सीट जीतने के लिये यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी कराने की तैयारी है। यह जनसभा चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में हो सकती है। हालांकि यह अभी तय नहीं है। भाजपा के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने पर सियासी माहौल गर्म: पुजारियों ने हरिद्वार से जल मंगाकर शिवलिंग धुला