मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral
कानपुर, अमृत विचार। मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...गाने में कानपुर के कल्याणपुर थाने के सामने एक युवती ने REEL बनाई। थाने के गेट के बाहर युवती थिरकती नजर आई। युवती ने REEL बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया। सोशल मीडिया पर युवती का डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर में युवती का कल्याणपुर थाने के बाहर रील बनाते वीडियो वायरल।@Uppolice @kanpurnagarpol pic.twitter.com/CrLBE419fB
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 31, 2024
कल्याणपुर थाने के सामने एक युवती ने डांस की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी नदारत दिख रहे हैं। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।