हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

यूपी-112 पर काल होते ही पहुंची टीम ने पकड़ा

हरदोई: हाथ में तमंचा लिए गांव में झाड़ रहा था रौब, पुलिस के दबोचते ही निकल गई सारी हेकड़ी

हरदोई, अमृत विचार। हाथ में तमंचा लेकर गांव वाले के आगे रौब झाड़ते घूम रहे युवक की पुलिस को देखते ही घिग्गी बंध गई। पुलिस के हाथ आते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई रोहित कुमार पाण्डेय गुरुवार की रात हमराही कांस्टेबल योगेश कुमार व राकेश कुमार के साथ सरेंहजू तिराहे पर दीपापली को लेकर अलर्ट थे। उसी बीच यूपी-112 पर कॉल आई कि पड़ोस के गांव झब्बू पुरवा जोगियापुर में कोई युवक हाथ में तमंचा लिए रौब गांठते हुए घूम रहा है,उससे किसी अनहोनी का खतरा हो सकता है। 

इसका पता होते ही एसआई रोहित कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंचे तो वहां देखा कि कुछ लोगों ने एक युवक को घेर रखा है। पुलिस ने एक पल की देर किए बगैर उसे दबोच लिया। सामने पुलिस को देखते ही युवक की सारी हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़ कर रिरियाने लगा। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पुत्र रामभजन निवासी जोगिया पुर मजरा अब्दुल्ला नगर पिहानी बताया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हरदोई:  4 लाख 77 हजार लेकर फरार हुआ यह अधिकारी, पुलिस जांच में जुटी

ताजा समाचार

'सबकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार', जनता दर्शन में बोले सीएम योगी 
हमीरपुर में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक डूबा: गोताखोर कर रहे तलाश, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच जाम लगा जताया आक्रोश
रायबरेलीः सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों से जुआरियों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल
दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया : एंटनी ब्लिंकन
अल्मोड़ा में नायब तहसीलदारों की अनुत्तीर्णता पर हड़कंप, पुनः प्रशिक्षण का आदेश
बहराइच: बैंक और एयरपोर्ट मैनेजर की पिटाई करने वाला दरोगा निलंबित