लखीमपुर खीरी : अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों में शहर में की थी लूट-छिनैती, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों में शहर में की थी लूट-छिनैती, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पिछले महीने शहर में लूट और छिनैती की दो घटनाओं समेत कुल चार का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस और 5900 रुपये नकद बरामद किए हैं।

प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि पुलिस गुरुवार को गश्त कर रही थी, और मिश्राना चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ घेराबंदी कर कर्नाटक के जन्ननगर ईरानी कॉलोनी धारवाड़ रूरल निवासी जाफर हुसैन, महाराष्ट्र के शांतिनगर भिवंडी निवासी यासिर अली और मध्य प्रदेश की कोतवाली होशंगाबाद के नर्मदापुरम निवासी जाहिद उर्फ बोलू को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो तीनों के पास एक-एक तमंचा, कारतूस व 5900 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद बाइकों की जांच की गई तो वे भी चोरी की निकलीं।

पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो महीने पहले मिश्राना पुलिस चौकी के पास रिक्शे से जा रही एक महिला की चेन व दो चूड़ियाँ धोखाधड़ी कर बदल दी थीं। गुरु नानक इंटर कॉलेज के पास एक महिला के कंगन लूटे थे। जांच में बरामद दोनों बाइकें लखनऊ की निकलीं, जिनमें से एक बाइक थाना महाराज नगर और दूसरी बाइक थाना गोमती नगर क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी की बाइकों से घूम-घूम कर यूपी के साथ अन्य जिलों में भी लूट, छिनैती और ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने चौकी इंचार्ज मिश्राना अजीत सिंह की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गंगोत्री नगर में युवक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर