बदायूं: रिमांड पर लिया चोर तो उगली सच्चाई, 7.4 लाख रुपये के जेवर बरामद

बदायूं: रिमांड पर लिया चोर तो उगली सच्चाई, 7.4 लाख रुपये के जेवर बरामद

कुंवरगांव, अमृत विचार: कुंवरगांव थाना पुलिस ने गांव बनेई में चोरी करने के एक आरोपी को रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर गांव बनेई के पास आम के बाग की झाड़ी में छिपाकर रखे गए सोने-चांदी के 7.40 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी गैंगस्टर है। बरामदगी के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। 

चोरों ने 26 जुलाई की रात दिल्ली में जीन्स फैक्ट्री चलाने वाले कारोबारी मोहम्मद हफीज पुत्र जियाउल्ला के गांव बनेई स्थित घर को निशाना बनाया था। ग्लेंडर से ताला काटकर घर से नकदी समेत 35 लाख के आभूषण चोरी किए थे। ग्रामीणों की सूचना पर जीन्स कारोबारी पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया था। 27 जुलाई को गांव के पास बाग में बक्से, कपड़े और अन्य सामान पड़ा मिला था। कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि घर से एक लाख रुपये नकद, 30 से 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। 

रिपोर्ट दर्ज करके थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने जांच शुरू की थी। 14 अगस्त को पुलिस ने चोरी करने के एक आरोपी गांव लाही फरीदपुर निवासी शमशाद उर्फ भूरा उर्फ अमन पुत्र शमीउद्दीन उर्फ शम्मू को खासपुर-कासिमपुर मार्ग से गिरफ्तार किया। जिसके बाद से चोरी किए 45 हजार रुपये, तमंचा, कारतूस के अलावा गोवध करने के उपकरण बरामद किए थे। वह गोवध भी करता था। 

पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और उसके साथियों की तलाश की। 11 अक्टूबर को पुलिस ने गांव बनेई निवासी चुन्ना उर्फ सब्बन पुत्र इस्माइल, अरमान उर्फ तऊआ पुत्र इरफान, वजीरगंज क्षेत्र के गांव हरता निवासी सोहेल कुरैशी उर्फ साहिल कुरैशी पुत्र भूरे उर्फ मोहम्मद रसीद को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस ने सामान की बरामदगी के लिए आरोपी सोहेल कुरैशी को रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर गांव बनेई के आम के बाग की घनी झाड़ियों से 8 ग्राम सोने के लगभग 6.4 लाख रुपये के सोने, 900 ग्राम के लगभग एक लाख रुपये के चांदी के जेवर बरामद किए। 

आरोपी शातिर किस्म का है। वह वजीरगंज व सिविल लाइन कोतवाली का गैंगस्टर है। उसपर चोरी, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट आदि कई रिपोर्ट दर्ज हैं। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, हेड कांस्टेबिल गिरिराज सिंह व देवेंद्र कुमार, कांस्टेबिल रोहित राठी व मोहम्मद सरताज रहे। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त को रिमांड पर लेकर चोरी का माल बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- बदायूं : यातायात माह शुरू, जागरूकता रैली से नियमों के पालन का आह्वान