पीलीभीत: दिवाली पर शिकारियों की घुसपैठ पर नजर, पीटीआर व इंडो-नेपाल बॉर्डर की निगरानी बढ़ी

पीलीभीत: दिवाली पर शिकारियों की घुसपैठ पर नजर, पीटीआर व इंडो-नेपाल बॉर्डर की निगरानी बढ़ी

पीलीभीत, अमृत विचार। दिवाली पर्व के मद्देनजर पीलीभीत टाइगर रिजर्व समेत इससे सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर खासी सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर पीटीआर एवं एसएसबी की संयुक्त कांबिग जारी है। वहीं टाइगर रिजर्व की सभी पांच रेंजों में वनकर्मियों की टीमों द्वारा सघन गश्त की जा रही है। बता दें कि दिवाली के मद्देनजर जंगल में अवैध घुसपैठ की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है।

दिवाली पर्व नजदीक आते ही जंगलों में अवैध घुसपैठ शुरू हो जाती है। अंधविश्वास के चलते कुछ लोग तांत्रिक क्रिया आदि को लेकर उल्लू महंगे दामों में खरीदते हैं। वहीं शातिर इसका खासा फायदा उठाते हैं। दिवाली पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शिकारियों की घुसपैठ रोकने को टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा सभी पांचों रेंज के रेंज अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्त करने के साथ संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सभी पांचों रेंज में वन अफसरों के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम में सघन गश्त में जुटी हुई है। संवेदनशील स्थानों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इधर इससे सटे इंडो-नेपाल बार्डर पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमा से सटा जंगल का इलाका काफी बीहड़ है। ऐसे में यहां घुसपैठ की आशंका ज्यादा बनी रहती है। इसी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाके में पीटीआर के वनकर्मियों एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त कॉबिंग की जा रही है। यहां डिप्टी रेंजर सहीर अहमद के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम एवं एसएसबी संयुक्त कॉबिंग में जुटी है। यहां हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है।  डिप्टी रेंजर मनीष सिंह, पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी रेंजों में सघन गश्त की जा रही है। सीमा से सटे इलाके पर भी एसएसबी के साथ संयुक्त कॉबिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खेलते वक्त नाले में गिरा दो साल का मासूम, डूबने से चली गई जान..जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू ट्रेनें, 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन
New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी
कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल
Delhi Elections: दिल्ली की सीलमपुर सीट से शाहरुख को टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी
Christmas 2024: क्रिसमस पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का रहेगी नजर, सुरक्षा खाका तैयार, CCTV से होगी निगरानी