पीलीभीत : सेवानिवृत्त सैनिक से विदेश भेजने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये
नियुक्ति पत्र से लेकर वीजा, होटल बुकिंग के थमा दिए फर्जी दस्तावेज

पीलीभीत, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर सेवानिवृत्त सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उसके भाई को विदेश भेजने और वहां अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देने के बाद फर्जी दस्तावेज थमा दिए गए। अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर ठगी का पता चला। पुलिस ने पहले घटना को टाल दिया और अब कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
गजरौला थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम पिपरिया करम के रहने वाले विक्रमजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह ने बताया कि वी सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका भाई इंद्रजीत सिंह शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। वह अपनी नौकरी लगवाने के लिए भटक रहा था। पंजाब के जिला मोहाली नगर के सेक्टर नंबर 44 इलाके का नदीप सिंह एजेंट है और अपने साथियों की मदद से लोगों को रुपये लेकर विदेश भेजने का काम करता है। वहां पर अच्छी नौकरी दिलवाने के दावे किया करता है। उससे फरवरी 2023 में मुलाकात हुई। इस दौरान आरोपी ने कहा कि वह पीड़ित के भाई इंद्रजीत को विदेश भेजकर वहां अच्छी नौकरी लगवा देगा। वीजा दिलाने की गारंटी लेते हुए 14 लाख रुपये मांगे थे।इस पर दो लाख रुपये तीन मार्च 2023 को, छह लाख रुपये 29 अप्रैल 2023 को अलग-अलग खातों में जमा कराए। कुल चौदह लाख रुपये दे दिए गए थे। जिसकी रसीद भी उनके पास हैं। आरोपी ने उनका व भाई का मेडिकल कराया। भाई इंद्रजीत को फर्जी एयर टिकट, होटल बुकिंग और वीजा दिखाया।
कुछ समय बाद इंद्रजीत को विदेश भेजने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर बुलवाया। जब पीड़ित का भाई एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां कर्मचारियों ने जानकारी दी कि समस्त अभिलेख फर्जी हैं। आरोपी द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र भी फर्जी निकला। ठगी का पता चलने पर जब रुपये वापस मांगे गए तो पहले टालमटोल की। दस जुलाई 2024 को पहले टाला और फिर रुपये लौटाने से इंकार करके फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। उसी दौरान थाना गजरौला में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तब कोर्ट की शरण ली गई। एसओ जगदीप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी नदीप सिंह और उसके अज्ञात साथियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : एफएसडीए टीम ने की छापामारी, कुट्टू आटे समेत 08 सैंपल लिए