पीलीभीत में बाघ ने फिर एक पशु को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में डर का माहौल

पीलीभीत में बाघ ने फिर एक पशु को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में डर का माहौल

पूरनपुर, अमृत विचार: सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बाघ का आतंक कम नहीं हो रहा है। लगातार दूसरे दिन बाघ ने एक पशु को निवाला बना लिया। बाघ की दहशत के चलते गेहूं कटाई कार्य प्रभावित है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।

बता दें कि सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में तीन महीने से बाघ की दहशत बनी हुई है। हरीपुर किशनपुर, पिपरा मुजप्ता, पटहिन, जगतपुर समेत एक दर्जन गांवों में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। सूचना के बाद पहुंचने वाली वन विभाग की टीम सिर्फ निगरानी तक ही समिति है। निगरानी के बीच रविवार रात बाघ ने पिपरा मुजप्ता के पास एक पशु को अपना निवाला बना लिया था।

वहीं सोमवार रात बाघ ने पटिहन गांव के पास एक और निराश्रित पशु को निवाला बना लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पशु के शव को दफनाया।

गांव के पास बाघ के हमलावर होने से वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई गई है। इधर, बाघ के चलते ग्रामीण अपने खेतों पर गेंहू की कटाई को नहीं जा पा रहे हैं। उनकी मांग है कि बाघ को आबादी से बाहर किया जाए। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में अब सुबह छह बजे होगा सफारी वाहनों का संचालन, गर्मी के चलते बदला समय 

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को