बरेली: सिकलापुर में नाले पर अतिक्रमण कर सजाईं दुकानें
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण पर जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मंगलवार को वार्ड-64 सिकलापुर में निरीक्षण के दौरान गंदगी और अतिक्रमण मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई नायक को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त सबसे पहले सुबह 7 बजे बरेली कॉलेज गेट के सामने पुस्तक विक्रेता की दुकानों के पीछे नाला देखा। यहां से फर्नीचर मंडी का निरीक्षण किया। नाले पर कब्जे देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। क्षेत्रीय पार्षद जयप्रकाश ने आरोप लगाया कि बड़े दुकानदारों ने कब्जे किए हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाले समय से कूड़ा उठाने भी नहीं आते हैं। पार्षद ने कुमार टॉकीज के पास सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे भी दिखाए और डेयरी वालों की वजह से नालियों के चोक होने की भी जानकारी दी। नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि वह निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे।
इसके बाद नगर आयुक्त ने मोहल्ला बाग ब्रिगटान में कबूतर चौक के आसपास निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से नालियां बंद हैं। शहजाद अली ने शिकायत की आसपास के लोग कूड़े और कचरों में आग लगा देते हैं, जिससे प्रदूषण फैलता है।